भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत भीरखुर्द पंचायत में शिक्षक की लापरवाही तथा मनमानी को लेकर ग्रामीणों तथा सरपंच के द्वारा ढोल बाजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किये गए।वहीं ग्रामीणों एंव सरपंच उदीत मंडल ने बताया कि भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षक के द्वारा मनमानी किया जा रहा है। अपना अटेंडेंस बनाकर स्कूल से अपने निजी काम के लिए चले जाते है। जिससे बच्चे का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
इस मामले को लेकर पूरे गांव में ढोल नगाड़े के साथ ग्रामीणों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में आकर धरना प्रदर्शन किये गए।और कहा कि ,जब तक सभी शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इस मामले को लेकर बीआरसी में भी लिखित आवेदन दिया गया,लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही अबतक नहीं होने के कारण ग्रामीणों द्वारा यह कदम को उठाते हुए धरना प्रदर्शन किये गये।इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजुद थे।