बाथ थाना के नवटोलिया गांव के समिप ओटो व मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर होने पर मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल एक की मौत।

Screenshot 20220613 180645

भागलपुर सुलतानगंज असरगंज शाहकुंड मार्ग के बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव नवटोलिया गांव के समिप ओटो व मोटरसाइकिल मे भीषण टक्कर होने पर मोटरसाइकिल सवार दो लोग जख्मी हुए एक कि मौत ।ग्रामीणों के मदत से मोटरसाइकिल सवार जख्मी होने पर असरगंज रेफरल अस्पताल लाया गया।डॉ.ने गंभीर देख मायागंज रेफरल कर दिया गया हैं।मोटरसाइकिल चालक रितेश लाल ठाकुर जगरनाथपुर बांका रजोन कि मौत मोके पर ही गई हैं।मोटरसाइकिल घायल युवक का नाम मुन्ना कुमार व दिलिप कुमार जो जगरनाथपुर रजोन बांका गांव के रहनेवाला बताया जा.रहा हैं ।

घटना स्थल पर बाथ थाना पुलिस पहुचकर शव को कब्जे मे कर परिजनों को घटना कि सुचना दे दि गई हैं।खबर के अनुसार ग्रामीणों से पता चला कि शादी का कार्ड निमंत्रण बांटने के लिए जगरनाथपुर से शाहकुंड मार्ग से असरगंज कि ओर जा रहा तभी यह घटना बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव के नवटोलिया के पास ओटो व मोटरसाइकिल मे भीषण टक्कर होने से हुई हैं ।पुरे घटना को लेकर पुलिस छानबीन मे जुट गई हैं।इस घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया हैं।वहीं परिजनों ने बताया कि दोस्त मिथुन पासवान का शादी का कार्ड बांटने जगरनाथपुर से तारापुर जा रहा था ।तभी यह घटना बाथ थाना के नवटोलिया गांव के समिप होने पर बाथ थाना द्वारा सुचना मिलने परिजनों को देने पर घटना स्थल पर परिजन पहुचकर रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *