कृष्णानंद स्टेडियम मे महिला बाल फाउंडेशन कार्यक्रम का उदघाटन सभापति निलम देवी ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किये।
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे वट सावीत्री पुजा को लेकर सुबह से ही वटवृक्ष मे पुजा करने के लिए महिलाओं कि भीड उमड पडी हैं।ऐसी मान्यता हैं कि खासकर महिलाएं वट सावीत्री पुजा अपनी पति कि दिर्घायु कि कामना के लिए करते हैं।इस लिए महिलाएं अजगैबीनाथ धाम मे उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर वटवृक्ष मे पुजा अर्चना करने पहुचते हैं।इसको लेकर कृष्णानंद स्टेडियम मे महिला बाल मानवाधिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष बिंदवासनी देवी के द्वार वट सावीत्री पुजा के उपलक्ष्य मे महिलाओं के लिए स्थानीय पंडित गुलजारी बाबा के द्वारा कथा एंव सरर्वत कि व्यवस्था कि गई थी।

इस कार्यक्रम का उदघाटन निर्वतमान सभापति नीलम देवी,महिला बाल मानवाधिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष बिंदवासनी देवी,वार्ड पार्षद सरिता देवी, भाजपा नेता संजय चौधरी, ने संयुक्त रुप से फिता काट कर उदघाटन किये।इस दौरान सभी महिलाओं ने पति कि लम्बी आयु के लिए वट वृक्ष मे फल प्रसाद का चढावा करते हुए पति कि लम्बी आयु के लिए कथा सुनते हुए पुजा अर्चना किये। इस दौरान महिला बाल मानवाधिकार के सदस्य अमर कुमार,प्रविण पांडे उर्फ झनझन बाबा,शंकर कुमार,प्रकाश कुमार,सविता कुमारी, शंकर कुमार,प्रकाश पंडित,विणा कुमारी, संध्या कुमारी सहित तमाम कार्यकर्ता एंव हजारों कि संख्या मे महिलाएं उपस्थित थे।