अजगैबीनाथ धाम मे वट सावीत्री पुजा को लेकर वट वृक्ष मे महिलाओ कि सुबह से ही अपने पति कि दिर्घायु कि कामना ।

अजगैबीनाथ धाम मे वट सावीत्री पुजा को लेकर वट वृक्ष मे महिलाओ कि सुबह से ही अपने पति कि दिर्घायु कि कामना ।

IMG 20220530 WA0013

कृष्णानंद स्टेडियम मे महिला बाल फाउंडेशन कार्यक्रम का उदघाटन सभापति निलम देवी ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किये।

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे वट सावीत्री पुजा को लेकर सुबह से ही वटवृक्ष मे पुजा करने के लिए महिलाओं कि भीड उमड पडी हैं।ऐसी मान्यता हैं कि खासकर महिलाएं वट सावीत्री पुजा अपनी पति कि दिर्घायु कि कामना के लिए करते हैं।इस लिए महिलाएं अजगैबीनाथ धाम मे उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर वटवृक्ष मे पुजा अर्चना करने पहुचते हैं।इसको लेकर कृष्णानंद स्टेडियम मे महिला बाल मानवाधिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष बिंदवासनी देवी के द्वार वट सावीत्री पुजा के उपलक्ष्य मे महिलाओं के लिए स्थानीय पंडित गुलजारी बाबा के द्वारा कथा एंव सरर्वत कि व्यवस्था कि गई थी।

img 20220530 wa00117477028313973408089

इस कार्यक्रम का उदघाटन निर्वतमान सभापति नीलम देवी,महिला बाल मानवाधिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष बिंदवासनी देवी,वार्ड पार्षद सरिता देवी, भाजपा नेता संजय चौधरी, ने संयुक्त रुप से फिता काट कर उदघाटन किये।इस दौरान सभी महिलाओं ने पति कि लम्बी आयु के लिए वट वृक्ष मे फल प्रसाद का चढावा करते हुए पति कि लम्बी आयु के लिए कथा सुनते हुए पुजा अर्चना किये। इस दौरान महिला बाल मानवाधिकार के सदस्य अमर कुमार,प्रविण पांडे उर्फ झनझन बाबा,शंकर कुमार,प्रकाश कुमार,सविता कुमारी, शंकर कुमार,प्रकाश पंडित,विणा कुमारी, संध्या कुमारी सहित तमाम कार्यकर्ता एंव हजारों कि संख्या मे महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *