नवगछिया। नारायणपुर सबग्रीड के कनीय अभियंता ने बिजली चोरी करने की गुप्त सूचना पर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान नवटोलिया गाँव के नरेंद्र कुमार निराला उर्फ टिलटिल चौधरी के घर मे चोरी छिपे पोल से टोका फंसाकर विद्युत उपयोग करने की बात सामने आई। जिसके बाद विद्युत जेई ने टिलटिल के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 12 हजार रूपीए जुर्माना भी लगाया है। इस बारे में भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा कि मामले में जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज, 12 हजार जुर्माना भी लगाया ।। Inquilabindia
बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज, 12 हजार जुर्माना भी लगाया ।। Inquilabindia
