लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के जन वितरण विक्रेता पर उपभोक्ताओं ने लगाया अनियमितता का आरोप ।।

लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के जन वितरण विक्रेता पर उपभोक्ताओं ने लगाया अनियमितता का आरोप ।।

IMG 20220528 WA0090
  • नवगछिया एसडीओ से जांच की मांग की

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड संख्या- 2 के जन वितरण विक्रेता योगेंद्र रजक के दुकान से सम्बंधित दर्जनों उपभोक्ताओं ने राशन देने में कई तरह के अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए नवगछिया एसडीओ से जन वितरण दुकान की जांच करने की अपील किया है। इस बारे में उपभोक्ताओं ने बताया की डीलर योगेंद्र रजक राशन देने में हर माह आनाकानी करता है।

जबरदस्ती या बहला फुसलाकर उपभोक्ताओं का अंगूठा का निशान रजिस्टर पर ले लेता है। राशन देने में तौल में भी कटौती करता है। दर्जनों उपभोक्ताओं ने डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मई माह का राशन दिए बिना सभी का अंगूठा का निशान ले लिया गया। वही राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के नाम पर उपभोक्ताओं से 5 सौ रूपीए व राशन कार्ड बनाने के नाम पर 12 सौ रूपीए लेता है।

दर्जनों से अधिक लोगों ने बताया कि छह माह पूर्व नाम जोड़वाने के लिए 5 सौ रूपीए दिए लेकिन आजतक नाम नही जुट सका है। उपभोक्ताओं में बीवी मंजिदा, बीवी जुलेखा, बीवी फर्मिदा, बीवी सकीना, रिफत खातून, सैरूल बीवी, तंजीला खातून, बीवी तरन्नुम, राबिया खातून समेत वार्ड संख्या 2 के सदस्य मो फारूक अली व अन्य दर्जनो लोगों ने नवगछिया एसडीईओ से डीलर योगेंद्र रजक के दुकान की जांच व कार्यवाई की मांग करने की है। डीलर योगेंद्र रजक ने दर्जनों उपभोक्ताओं के आरोप को निराधार मनगढ़ंत बताया है। इस बारे में नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि डीलर के दुकान की जांच की जाएगी अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *