बसंत कुमार चौधरी /नवगछिया। अभाविप (ABVP) के आयाम स्टुडेंट्स फोर सेवा एसएफएस नारायणपुर की ओर से बुधवार को प्रखंड के बलाहा गाँव में आयोजित भोजघर में बचे भोजन का संग्रह कर वितरण बस्ती में जाकर किया गया। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह एसफएस के जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि भोजन बैंक कार्यक्रम लगातार सफलतापूर्वक चल रहा है।
एसफएस नारायणपुर इकाई के माध्यम से बलाहा में शांति भोज में बचे भोजन को संग्रह कर गरीबों के बीच वितरण किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज यादव ने आमजनो से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार के भोज में भोजन बच जाय तो अभाविप कार्यकताओं को सुचना दें, ताकि भोजन को संग्रह कर सदुपयोग किया जा सके। एसफएस प्रमुख कृष्ण कुमार ने बताया कि व्यापक रूप में भोजन बैंक कार्यक्रम नारायणपुर इकाई में चलाया जायेगा। वही मौके पर अनुज चौरसिया, पंकज यादव, कृष्णा कुमार, विजय सिंह, ज्योतिष सिंह, अमन आदि मौजूद थे।