- अपराधियों ने सिर व कनपटी में तीन गोली मारकर की हत्या
- कांड के मास्टर माइंड मधेपुरा के चंदन और फूफा नामक अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ रही एसआइटी
- कांड में शामिल 4 अपराधी को न्यायालय में पेशी के बाद भेजा जेल
बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल एनएच से 20 मई की रात लूटी गई 518 बोरा मकई लदा ट्रक के चालक सिवान निवासी रामपुकार गिरी 58 वर्ष, का शव बुधवार की सुबह पूर्णियाँ जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बलिया धार नदी किनारे से पुलिस द्वारा बरामद किया गया। चालक का शव पूरी तरह सड़ी-गली, नग्न अवस्था में कीचड़ से सना हुआ बरामद हुआ। अपराधियों ने चालक के सिर व कनपटी में तीन गोली मारा गया है। वही हत्या के बाद शव को बलिया धार नदी किनारे कुंभी के बीच मे गड्ढा कर गाड़ दिया। शव से दुर्गंध आ रही थी।
आवारा पशु गड्ढे खोदकर शव को खाने के लिए नोंचना शुरू कर दिया था। मंगलवार को लोगों ने पशुओं का झुंड एक स्थान पर जमा देखकर मोहनपुर ओपी को सूचना दी गई। जिसके बाद मोहनपुर पुलिस ने बुधवार को नवगछिया थाना को सूचित किया गया। ज्ञात हो कि विगत 20 मई की रात को खरीक थाना क्षेत्र के बगरी निवासी व्यवसायी राजकुमार यादव उर्फ पंकज का ट्रक संख्या- डब्ल्यू बी 37 ई 1388, 518 बोरा मकई लेकर बंगाल जा रहा था। 22 मई को ट्रक लूट की सूचना नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज को मिलते ही स्वयं के निर्देशन एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया।
तदुपरांत एसआइटी ने घटना के 48 घँटे के भीतर ही इस मामले का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही ट्रक एवं सारा मकई भी बरामद किया गया। इसे लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी ने विस्तृत जानकारीयां दी थी। ट्रक चालक रामपुकार गिरी को शकुशल बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास भी किया। लेकिन दरिंदो ने घटना की रात ही चालक रामपुकार की गोली मारकर हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने 518 बोरा मकई, ट्रक चालक का मोबाइल, गिरफ्तार मनीष और नीरज उर्फ निरंजन के पास से कांड में प्रयुक्त 2 मोबाइल भी बरामद किया।
- गिरफ्तार अपराधी को भेजा गया जेल
बुधवार को गिरफ्तार आरोपित मनीष कुमार, बाले मंडल, अखिलेश मंडल, निरंजन उर्फ नीरज मंडल को नवगछिया कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है, चारों अपराधी एकदूसरे के रिश्तेदार हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना के तारनी बासा निवासी चंदन कुमार और फूफा नामक अज्ञात अपराधी जो इस कांड के मास्टर माइंड है उससे साढ़े चार लाख रूपीए में मकई खरीदा था, जिसमे दो लाख रूपीए मनीष ने चंदन को दिया था। चंदन के कहने पर अखिलेश मंडल ने जिरोमाइल से मकई लदा ट्रक लेकर पूर्णियाँ मोहनपुर में मनीष कुमार के घर पर अनलोड कर जीपीएस लगे होने के कारण ट्रक को पुनः परबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्नवी चौक पर लाकर खड़ा कर दिया और फरार हो गए। घटना के बाद से ट्रक चालक का कोई सुराग नही मिल सका था। जिसको लेकर परिजन भारी चिंता में थे। - वहीं बुधवार को जब रामपुकार के शव मिलने की जानकारी मिली तो सभी रोते बिलखते अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। वही इस कांड के मास्टर माइंड चंदन और फूफा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए एसआइटी टीम कई जिलों में छापेमारी कर रही है लेकिन दोनो अंडरग्राउंड होकर पुलिस से बच रहा है। नबगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने कहा कि एसआइटी लगी हुई जल्द ही कांड में शामिल अपराधीयो को गिरफ्तार किया जाएगा।