श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया में बीते दिन आए तेज आंधी और भीषण बारिश में भारी तबाही मचाई हैं। वहीं इस आंधी में जहां 2 लोगों की जान चली गई हैं। वहीं सैकड़ों किसानों की फसल जमीन दोज हो गई हैं। जहां सबसे ज्यादा असर गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के परबत्ता प्रखंड के किसानों पर पड़ी हैं। खासकर किसानों की दिन – रात मेहनत के पश्चात् उगाए केला, आम, लीची आदि फसलों में भारी तबाही हुई हैं। जिसमें परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सलारपुर, अगुआनी, भरसों, माधवपुर, कबेला आदि में भी सबसे ज्यादा नुकसान की बात बताई हैं। वहीं गोगरी के बड़ी बलिया, पितौंझीया, दिना चकला, पसराहा आदि जगह में लगी गरीब मजबूर किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। जिसकी साक्ष्य हेतु किसानों द्वारा कई वीडियो फुटेज वायरल भी की गई हैं। जिससे भी साफ स्पष्ट हो जाती है कि किस तरह से किसानों की लगी फसल जमींदोज हो गई हैं। वह फसल टूट कर जमीन पर गिर गई हैं।
किसानों की मानिए तो किसान जमीन लीज पर कर्ज पर लेकर फसलों की उपज की थीं, जो कि जब तक पेड़ से फसल तैयार होते, पेड़ से तोड़ते बाजार तक पहुंचाते, उससे पहले ही बर्बाद हो गई, अब सवाल यह पैदा होती है कि यह गरीब किसान लीज व कर्ज के रूपये कैसे चुकाएगी। अंततः बताते चलें कि आम और लीची के फसल में भी काफी नुकसान हुई है। वहीं कुछ किसानों जैसे राजीव कुंमर, अशोक राय, आदि किसानों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा काफी मेहनत और कड़ी परिश्रम के बदौलत खेतों में केला, आम,लीची आदि फलों और फसलों के उपजाऊ को लेकर महाजनों से कर्ज लेकर हजारों रुपए खर्च कर किए थे। जोकि तेज आंधी से पूर्णता नष्ट हो गई। जिसको लेकर बिहार सरकार व पदाधिकारियों से फसल क्षति को लेकर क्षतिपूर्ति देने की हम लोग मांग करते हैं। ताकि क्षतिपूर्ति मिलने पर कुछ महाजनों का कर्ज व बोझ हल्का हो जाने की बात बताई।