श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत के.एम.डी महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय परबत्ता के संस्थापक स्वर्गीय महंथ मोती दास की प्रतिमा का अनावरण मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ श्यामा राय शिला पट्टिका अनावरण कर स्वर्गीय महंथ मोती दास के प्रतिमा से पर्दा हटा कर किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे । इसके दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुलगीत का गायन छात्रा सोनम कुमारी, कोमल कुमारी, ज्योति कुमारी, रेशमी कुमारी तथा सुप्रिया कुमारी के सामुहिक रूप से किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन भी प्रति कुलपति और मुख्य अतिथि के हाथों किया गया। वहीं स्वागत गीत छात्रा अंबिका कुमारी, पुजा कुमारी, सरिता कुमारी, ममता कुमारी, रेशमी कुमारी, पल्लवी कुमारी के मधुर गायन से किया गया।


वहीं मौजूद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय शिव कुमार अग्रवाल ने मौजूद सभी अतिथियों की स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जहां उन्होंने अपने संबोधन में कुलपति डाॅ श्यामा राय ने एक व्याख्याता और शिक्षक के रूप में नजर आए। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि छात्र छात्रा को नियमित कक्षा आना अतिआवश्यक है। अद्यतन उन्होंने कहा कि एन.सी.सी को आगामी सत्र में कोर्स में शामिल किया जाएगा। अंततः उन्होंने यह भी कहा कि वे महाविद्यालय परिवार के साथ है उनकी समस्या को लेकर विशेष पहल करेंगे।


वहीं मौजूद जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने भी मौजूद अतिथि डाक्टर श्यामा राय को ज्ञापन सौंप के.एम.डी महाविद्यालय में बीएड और बीटेक की भी पढ़ाई लिखाई उपलब्ध कराने की मांग किया। जिसको लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति डॉ श्यामा राय ने भी अविलंब उपर्युक्त महाविद्यालय में बीएड और बीटेक आदि की पढ़ाई लिखाई की शुरुआत कराने की आश्वासन दिया। जिसको लेकर इलाके के छात्र छात्राओं के चेहरे पर प्रसन्नता की झलकियां दिखाई दी।
