अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने पर मची अफरातफरी, नहीं हुई शिनाख्त

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव के समीप निर्माणाधीन अगुआनी सुल्तानगंज महासेतु के निर्माणाधीन एप्रोच पथ फोर लाइन के पास एक अज्ञात शव को शव देखते ही लोगों में हलचली मच गई। शव की शिनाख्त को लेकर घंटों ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन किसी के…

IMG 20220516 WA0005

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव के समीप निर्माणाधीन अगुआनी सुल्तानगंज महासेतु के निर्माणाधीन एप्रोच पथ फोर लाइन के पास एक अज्ञात शव को शव देखते ही लोगों में हलचली मच गई। शव की शिनाख्त को लेकर घंटों ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन किसी के द्वारा शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। तत्पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा परबत्ता थाना को सूचना दिया गया, जिसके बाद फ़ौरन परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ उक्त जगहों पर पहुंच गया और शव की स्थिति का जायजा लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया।

IMG 20220516 WA0006
IMG 20220506 WA0009 8

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव हैं। जिसे पुलिस अपने में कब्जे में कर पोस्टमार्टम खातिर सदर अस्पताल भेज दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है उक्त अज्ञात व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जो इधर – उधर भटक रहा था। देर रात किसी वाहन ने रविवार की देर रात धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और उसे बगल के भिंडी खेत में खींच कर छोड़ दिया । अनुमानित रूप से घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक द्वारा अपने आप बचने के लिए ऐसा किया गया हैं।

IMG 20220516 WA0004
IMG 20220309 WA0010 10

पुलिस को पूछताछ के दौरान लोगों ने यह भी बताया कि उक्त विचित्र व्यक्ति कई दिनों से खीराडीह गांव के आसपास घूमता था। किसी के यहां भोज होने पर भोज में खाकर अपना गुजर-बसर कर लेता था। कभी कहीं खाता था ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि रात्रि में वे निर्माणाधीन एप्रोच पथ से गुजर रहा था कि किसी वाहन ने उसे चांप दिया हैं। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी हैं। हालांकि थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया हैं, पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा। वहीं मौके पर मौजूद खीराडीह पंचायत के मुखिया राहुल सिंह से जब अज्ञात लाश के बारे में पूछा गया तो उनका सीधा कहना था कि व्यक्ति पागल हो या बुद्धिमान इससे कोई लेना देना नही हैं. हम सनातनी है हमारा धर्म कहता है कि जीव मात्र से प्यार करो, इसलिए बॉडी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा इस बेचारे बेनाम के साथ क्या हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *