नवगछिया। खरीक के नदी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात्री थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा में छापेमारी कर झंड़ापुर के किसान रवीश कुमर हत्याकांड के नामजद अभियुक्त पप्पू यादव की उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद खरीक पीएचसी में मेडिकल जांच कराया गया। जिसके बाद शनिवार को उसे न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कोसी दियारा क्षेत्र अंतर्गत बेलोरा, टेकना, 18 बिग्घी, दयालपुर मौजा, गरैया बहियार, गुआरीडीह दियारा इलाके में छिपे अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वही इस कांड के दूसरे अभियुक्त झंडापुर कहारपुर निवासी प्रभात यादव ने पुलिसिया दबिश के कारण परेशान होकर नवगछिया कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।