रेफरल अस्पताल मे कमीशन खोरी ओडियो वायरल होने पर जांच टीम पहुची, एसीएमओ ने कहा विभागीय कार्यवाही कि जाएगी।।

रेफरल अस्पताल मे कमीशन खोरी ओडियो वायरल होने पर जांच टीम पहुची, एसीएमओ ने कहा विभागीय कार्यवाही कि जाएगी।।

IMG 20220508 WA0010

भागलपुर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल मे कमीशन खोरी मामले मे सीवील सर्जन उमेश शर्मा के आदेश पर चार सदस्यीय टीम रेफरल अस्पताल पहुचकर जांच प्रताल किये।इस दौरान एसीएमओ डॉ.अंजना कुमारी, ए एसीएमओ डॉ.दीनानाथ, डीआईओ डॉ.मनोज चौधरी, डीस्टीक मैनेजर विकास कुमार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बेलोरो ड्राइवर सागर कुमार,रबकेश कुमार से कमिशन खोरी का ओडियो वायर एंव खाते का जांच प्रताल करते हुए पुछताछ किये।

साथ ही कमिशन खोरी मे फंस रहे रेफरल प्रभारी डॉ. उषा कुमारी,रेफरल प्रबंधक चंदन कुमार,लेखापाल सुजित झा से भी पुछताछ करते हुए जांच प्रताल किये।इस दौरान एसीएमओ डॉ.अंजना कुमारी ने मिडिया को बताया कि कमीशन खोरी मामले मे जांच प्रताल किये गए ओडियो वायरल मे एक्सपर्ट से जांच किये जाएगे साथ ही खाता का भी जांच प्रताल किये गए हैं।अगे के लिए कार्यवाही करने कि बात कही।वहीं जांच प्रताल के क्रम मे कुछ लोकल पोलटीकल नेता चंदन कुमार,विकास कुमार कर्ण सहित अन्य लोग मौजुद थे।साथ ही रेफरल अस्पताल के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के ड्राइवर कुमार सागर ,रबकेश कुमार ने कहा कि निष्पक्ष जांच नहीं होती हैं तो न्यायालय के शरण मे जाने कि बात.कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *