नवगछिया। राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को मजबूत बनाने एवं सदस्यता अभियान को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में नवगछिया पुलिस जिला में पीरपैंती के पूर्व विधायक रामबिलास पासवान को संगठन का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। उक्त आशय की जानकारी युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शुभम यादव ने दिया।
राजद नेता ने पूर्व विधायक रामबिलास पासवान को संगठन का जिला प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई दिया।
मौके पर गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा राजद के जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू, उपाध्यक्ष रंणधिर यादव, राजद प्रवक्ता विश्वास झा, युवा प्रवक्ता शुभम यादव, मनोज यादव, अशोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नंदू यादव, हिमांशु यादव, प्रमोद चौबे, सौगंध साह, हिमांशु शेखर झा, गौरीशंकर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।