नवगछिया। थाना क्षेत्र एनएच 31 पर जिरोमाइल के समीप शनिवार को दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। वही घटना के बाद दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के पकड़ा निवासी मो तस्लीम 50 वर्ष बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार तस्लीम फाइनांस में काम करता है। वह टोल प्लाजा की ओर से पकड़ा घर जा रहा था। ये गनीमत रही की हादसे के वक्त नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल नवगछिया से नारायणपुर की ओर जा रहे थे। तेज धूप में सड़क किनारे जख्मी हालत में दर्द से कराह रहे घायल को देख एसडीओ ने अपनी गाड़ी रुकवाया और गाड़ी से उतरकर एम्बुलेंस या पुलिस का इंतजार किए बगैर घायल युवक को उठाकर अपने गाड़ी में बैठाकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया।
जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि सिर में गम्भीर जख्म है अधिक खून निकलने की वजह से हालात चिंताजनक बनी हुई है। जिस कारण गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे।