आशा कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी नवलकिशोर ठाकुर ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वालित कर किए।

आशा कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी नवलकिशोर ठाकुर ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वालित कर किए।

IMG 20210309 WA0061

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के सभागार मे भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा दिव्यांकजनों के लिए स शक्ति करण के लिए आशा कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक कर एक दिवसीय जागरूकता अभीयान की शुरुआत प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी नवल किशौर ठाकुर, रेफरल अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार,जोनल कॉ ऑडिनेटर शिवशंकर प्रसाद रमानी,केनवेनर डा.कान्त मनु चौरसिया, मास्टर टेनर इन्द्रजीत गुप्ता ने दिप प्रवज्लीत कर उदघाटन कर किए। कार्यक्रम मे सबसे पहले मुख्य अतिथि का फुलमालाओ से स्वागत किए गए।कार्यक्रम इस दौरान प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी ने संम्बोधित करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण लेने सलाह देते हुए गर्भवती महिलाओं के बच्चों का लक्षण जानकर उनके भविष्य को बेहतर बनाने लिए जागरूक करने सलाह दिए।जिससे आए दिन तरह तरह के बिमारियों से बचाया जा सके।रेफरल अस्पताल के मैनेजर ने संम्बोधित करते हुए कहा समाज मे हो रहे गर्भवती महिलाओं के बच्चों के बारे मे लक्ष्मण जानकर उनके उज्जवल भविष्य के बारे बाते ।साथ ही मास्टर टेनर के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर गांव व कस्बों मे जागरूक करने की सलाह दिए।इस दौरान आशा कार्यकर्ता रीना देवी,माया देवी,अनुपम कुमारी, संगीत कुमारी, मंजु देवी, ललित कुमारी एंव तमाम प्रखंण्ड के आशा कार्यकर्ता एंव व्यस्थापक दिनेश साह,अनुज कुमार, पिंटू कुमार मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *