बिहपुर में चल रहा था अवैध दवाई के दुकान

बिहपुर में चल रहा था अवैध दवाई के दुकान

WhatsApp Image 2021 03 08 at 17.17.33 1

प्रतिनिधि बिहपुर – बिहपुर हाट के वार्ड न.3 में चल रहे अवैध दवाई के दुकान में ड्रग कंन्ट्रोल एडमिशन भागलपुर की पांच सदस्यीय टीम ने छापमारी की गई . ड्रग कंट्रोल एडमिशन टीम के डॉक्टर कुंदन प्रसाइ ने बताया कि मकान मालिक मो. गुलजार के मकान में मो. आलम के द्वारा दुकान संचालकन पिछले एक साल चल रहा था.उन्होंने कहा कि बीना लाइसेंस बीना डिग्री के प्रैक्टिस किया जा रहा था .

WhatsApp Image 2021 02 25 at 4.49.48 PM

मौके पर बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौजूद थे वही गुप्त सूचना के अनुसार मोहम्मद आलम गौरीपुर मध्य वार्ड नंबर 3 का रहने वाला है . सभी दवाई को सील करके बिहपुर थाना ले जाया गया जहां प्राथमिकी दर्ज कराई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *