जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा बिहार विधान परिषद उप सभागार पटना में आपदा फरिश्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
इस सम्मान समारोह में बिहार झारखंड से कई तरह के आपदा के समय फरिश्ता बन आकर जान बचाने वालों चुनिंदा 51 लोगों को सम्मानित किया गया ।
इस समारोह में ध्रुवगंज पंचायत,नवगछिया पुलिस जिले के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान बनाने वाले प्रभु प्रिंस महतो को भी सड़क दुर्घटना में फरिश्ता बनकर लोगों की जान बचाने के लिये पुरस्कार दिया गया ।
पुरस्कार बिहपुर विद्यायक ई कुमार शैलेन्द्र, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ अजय कुमार सिंह, नेशनल राइफल्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया ।।