सुलतानगंज मे युवा राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार के गलत नितियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किए।

WhatsApp Image 2021 03 08 at 17.17.15

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड मुख्यालय परिसर मे राजद प्रखंण्ड युवा अध्यक्ष नटबिहारी मंडल के नेतृत्व मे बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार के गलत नितियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना एंव प्रर्दशन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंण्ड राजद युवा अध्यक्ष नटबिहारी मंडल की अध्यक्षता मे की गई।कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार केन्द्र सरकार के गलत नितियों के विरोध मे जमकर नारेबाजी करते हुए।महगाई ,भ्रष्टाचार, बिहार मे बढते अपराध व बेरोजगारी बढने पर रोक लगाने की मांग की।दौरान राजद युवा प्रखंण्ड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल ने मिडिया को बताया कि बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के कारण बढती महगाई ,बेरोजगारी, भ्रटाचार,बिहार मे बढते अपराध को लेकर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया हैं।जबतक बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार,बिहार मे बढते अपराध व बेरोजगारी पर रोक नहीं लगाया गया तो उग्र आनदोलन कि बात कही । इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ,ने बताया कि जब तक केन्द्र सरकार बिहार सरकार अपने गलत नितियों पर रोक नहीं लगाएगी तबतक आनदोलन जारी रहेगा।साथ राजद जिला महासचिव संजीव कुमार सुमन,ने भी केन्द्र सरकार एंव बिहार सरकार के गलत नितियों को विरोध किए और उग्र आनदोलन की बात कही।राजद नगर अध्यक्ष अनरुध यादव, प्रखंण्ड राजद अध्यक्ष मो.मेराज,पुर्व सासंद प्रतिनिधि अरविंद कुमार, जिला महासचिव मो.अफरोज अलम,प्रदेश बुनकर उपाध्यक्ष अली काजमी ,विकेकानंद यादव,धिरेन्द्र यादव,मुकेश कुमार,विजय यादव,नगर युवा अध्यक्ष विशाल मोदि ,डब्लू याथव,पंकज यादव,सुधाशु कुमार, सदानंद यादव,प्रमोद यादव,शिशिर कुमार सिंह एंव तमाम राजद कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *