आगजनी के उपरांत सहायता को आगे आये समाजसेवी

Capture 3

कहलगाँव के नंदगोला गाँव में आगजनी के पश्चात पीड़ितों के बीच बगल के गाँव भवानीपुर के समाजसेवी इंद्रदेव चौधरी की तरफ से फौरन सहायता पहुँचायी गयी।

WhatsApp Image 2021 03 08 at 09.45.06

परसों देर रात पीड़तों के खाने के लिए सूखे भोजन एवं रहने की व्यवस्था देर रात को की गई फिर कल सुबह भी भोजन के लिए चावल, डाल, आलू, नामक एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। विदित हो भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंण्ड अंतर्गत अंतीचक पंचायत के नंदगोला गांव मे शनिवार की शाम को फुस के घर में अचानक आग लगने से नौ घर जलकर राख हो गए थे।

WhatsApp Image 2021 03 08 at 09.43.33

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे आग लगा है उसका पता नहीं चल पाया हैं।लेकिन फुस के घर गैस सेलेण्डर होने के कारण आग नहीं बुझा पाया क्यो कि गैस सिलिंडर फटने की डर थी।

WhatsApp Image 2021 03 08 at 09.43.34

वहीं इस आग की चपेट मे मो.गोलियां देवी,सलइ तांती, सविता देवी,बेवी देवी,पिपडी देवी,प्रियंका देवी,रेखा देवी,जीरा देवी,मीरा देवी सहित कई घर मे आग लग गई हैं। घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर आग पर काबु पाते ही छानबीन मे जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *