महगांई के खिलाफ भाकपा-माले ने नवगछिया में प्रदर्शन किया ।। Inquilabindia

महगांई के खिलाफ भाकपा-माले ने  नवगछिया में  प्रदर्शन किया ।। Inquilabindia

IMG 20220415 WA0006

नवगछिया। महगांई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह के अंतिम दिन अमर शहीद मुंशी साह चौक नौगछिया पर भाकपा-माले ने प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी रोको महंगी +बांधो दाम ,कारपोरेट प्रस्त मोदी मुर्दाबाद, किसान – मजदूर विरोधी मोदी शर्म करो, कारपोरेटरों से यारी – जनता से गद्दारी नहीं चलेगा,यादि नारो के साथ प्रदर्शन किया .सभा को जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 मेंअन्तराष्ट्रीय स्तर पर 108 डालर प्रति वायरलथा तो 72-78 रुपया प्रति लीटर मिलती थी .लेकिन आज मात्र दो डालर के इजाफा पर 117 रुपया प्रति लीटर पेट्रोल मिल रही है ।

उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, काला धन वापसी, 15 लाख रुपया हर जन -धन खाते में देने ,सुन्दर भारत के निर्माण के बजाय लाला रामदेव योग गुरु को पूछ निकलने लगा .लोगों ने विश्वास किया और मोदी ने लूट लिया किसान -मजदूरों ,वेरोजगारों को लाठी वरसाई ,कामगारों को वेरोगार बनाया.इस सब के बावजूद लाला रामदेव जैसे लोग – अरबपति हो गये और जनता कंगाल हो गई .उन्होने जनता से अपील किया कि इस कारपोरेट प्रस्त से सड़क पर ही निपटाना होगा ।

प्रदर्शन में का. फागमंडल जिला कमिटी सदस्य .वीरबल मंडल ,रविन्द्र मिश्र राधेश्याम रजक ,आशुतोष यादव ,प्रितम कुमार,छोटू कुमार ,मनीष कुमार, आलोक कुमार यादि शामिल थे.सभा का संचालन का.आसुतोष यादव ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *