बिहपुर बाजार में चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों में चोरी की घटना को दिया अंजाम ।। Inquilabindia

बिहपुर बाजार में चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों में चोरी की घटना को दिया अंजाम ।। Inquilabindia

CollageMaker 20220414 075658871 scaled

बिहपुर: मंगलवार की देर रात बिहपुर बाजार में चोरों ने चार दुकानों के तोड़े ताले तोड़े,और चोेरी की घटना को अंजाम दिया।हलांकि चोरों ने किसी बड़ी रकम अथवा समानों की चोरी नहीं कि लेकिन अपना इरादा पुलिस के समक्ष रख दिया।चोरों ने बाजार में बिहपुर मध्य पंचायत कु मुखिया के बड़े भाई संतोष लाल के हार्डवेयर दुकान में चोरी करने के लिए एक नहीं कई ताले तोड़े।

चोरों ने दुकान से कैश बाक्स एवं कुछ समानों की चोरी किया।कैश बाक्स को बिहपुर स्वराज आश्रम के बाहर रेलवे बांध के किनारे बुधवार को फेंका मिला।इसी तरह चोरों ने बिहपुर-जमालपुर पंचायत के पंसस अमन आनंद के रेस्टोरेंट व उनके पिता अशोक यादव के ग्रीन मेडिकल हाल/दुकान के ताले को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।वहीं डाकबंगला चौक स्थित एक गुमटी में चलने वाले पान की दुकान का भी चोरों ने ताला तोड़ा।वहीं बुधवार की सुबह मामले की जांच में पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने रात में बाजार में ड्यूटी करने वाले चौकीदारों की जमकर क्लास लगाया।

मामले को लेकर दुकानदारों द्वारा थाना में आवेदन भी दिया गया है।वहीं पुलिस को मंगलवार की रात का कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है।जिसमें कुछ संदिग्ध युवक रात में बाजार में धूमते नजर आ रहे हैं।वहीं पुलिस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लेते मामले की जांच व चोरों को गिरफ्तार की कार्रवाई में जुट गई है।

विधायक व जिप सदस्य पहुंचे दुकानदारों से मिलने
वहीं बाजार में चोरी की हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ई.शैलेंद्र बुधवार को दुकानदारों से मिलने व उनकी बातों को सुनने बिहपुर बाजार पहुंचे।विधायक ने दुकानदारों को भयभीत न होने व उनके जानमाल के पूर्ण सुरक्षा होने का भरोसा भी दिलाया।

उन्होंने कहा कि वे इसको लेकर प्रशासनिक वे सक्षम व वरीय अधिकारी से बातकर आपके शंकाओं व उसके निदान का मुद्दा भी उनके समक्ष रखेगें।इससे पूर्व बिहपुर पूरब भाग के दो जिप सदस्य मोईन राईन व राजद के नवगछिया पुलिस जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान भी दुकानदारों से िमलने बाजार पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *