श्रवण आकाश, ब्यूरो रिपोर्ट खगड़िया – खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस प्रशासन के द्वारा दो अलग-अलग जगह पर परबत्ता थाना में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमे की परबत्ता थाना ने 49 बोतल विदेशी शराब को वरामद करने में सफलता पाई हैं। वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि मुझे सुत्रों के हवाले गुप्त सुचना मिली थी, जिसके बाद मैं छापेमारी किया तो माधवपुर गाँव निवासी त्रिवेणी यादव के 28 वर्षिय सुपुत्र मिथलेश यादव के आंगन में रखीं हुई और वही दूसरी ओर कुल्हड़िया निवासी छेदी साह के सुपुत्र रंजीत साह के भुसखार में रखा भारी मात्रा में शराब पाई। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी संजय कुमार एव जय प्रकाश यादव, उमेश प्रसाद सही पुलिस बल ने 49 बोतल विदेशी शराब एव कुल 32.775 लीटर वरामद किये मौके पर पुलिस की गाड़ी को देख कर दोनों युवक भागने में सफल रहे। मौके पर पुलिस ने बताया कि दोनो युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय अभिरक्षा में भेजा जाएगा।
परबत्ता थाना को भारी मात्रा में शराब बरामद
