खगरिया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के नयागांव शिरोमणी टोला के पास गुरुवार देर रात नशे से धूत युवक गिरफ्तार हुए। वहीं मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे का सेवन कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर यात्रा कर रहा था। जिसमें यात्रा के दौरान हीं शिरोमणी टोला के दुर्गा मंदिर के पास सड़क के खाई में जा गिरा। जिसके कारण युवक जख्मी हों चिल्लानी प्रारंभ कर और गाड़ी की घबराहट की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत युवक की स्थिति से रूबरू होने के तत्पश्चात परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया। जिसके बाद परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन आव देखा ना ताव और फौरन घटनास्थल पर पहुंच नशे में धुत युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शराबी युवक की पहचान जोरावरपुर पंचायत के गोढियासी गांव निवासी दांतों मंडल का सुपुत्र अमन कुमार के रूप में किया गया।


वहीं इस मामले को लेकर परबत्ता थाना एस.आई राजीव कुमार ने बताया कि बीते शाम सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली के बाद उक्त जगहों पर पहुंचा, जिसके बाद उक्त जगह पर से शराबी युवक को नशे की स्थिति में से गिरफ्तार कर लिया गया। वही घटनास्थल पर से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई थी, जो परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही साथ गिरफ्तार शराबी युवक अमन कुमार के चेहरे पर मोटरसाइकिल से गिरने के कारण थोड़ी मुंह में थोड़ी चोट भी आई है। अंततः पुलिसिया कारवाई कर भेजा गया जेल!

वहीं इस मामले को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि उक्त शराबी युवक को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच भी कराई गई. जिसमें युवक शराब पिया हुआ था. बहरहाल शराबी युवक को खगड़िया कारावास भेज दिया गया.
