सुलतानगंज नगर परिषद मे बैंकों द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के तहत दस हजार लोन का वितवरण किए गए।।

WhatsApp Image 2021 03 06 at 21.15.40

भागलपुर सुलतानगंज मे फुटपाथी दुकानदारो के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर परिषद कार्यालय में कैम्प लगाया गया । जिसमे यूको बैंक के मैनेजर और बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर मौजूद थे । यूको बैंक के द्वारा 10 फुटपाथी दुकानदारो को और बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से 26 फुटपाथी दुकानदारो को 10000 का ऋण दिया गया। कैम्प में नगर परिषद के प्रधान सेवक और DAY-NULM से नगर मिशन प्रबंधक कुमार अविनाश एवं राहुलदेव वर्मन और CRP कलक देवी मौजूद थे । नगर मिशन प्रबंधक कुमार अविनाश के द्वारा बताया गया कि फुटपाथी दुकानदारो को ऋण मिलने से बहुत खुशी इस ऋण से उन्हें अपने जीविकोपार्जन में मदद मिलेगी । सुलतानगंज के सारे बैंको के द्वारा कहा गया कि बाकी फुटपाथी दुकानदारो को ऋण जल्द से जल्द दिलाने का काम तेजी से चल रहा है । इसके अलावा ग्रामीण बैंक से 6 , कैनरा बैंक से 5 और यूनियन बैंक से 5 और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से 25 फुटपाथी दुकानदारो को 10000 का ऋण दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *