भागलपुर एसएसपी बाबुराम एंव डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर भारी मात्रा मे नकली शराब के उपक्रण सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किए।।
भागलपुर एसएसपी बाबु राम एवं डीएसपी डॉ.गौरव कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बांका क्षेत्र के तैतरीय गांव एंव अमरपुर ,बांका मे छापेमारी करते हुए भारी मात्रा मे अबैध नकली शराब के उपक्रण सहित अवैध शराब के तीन कारोबारी माफिया को गिरफ्तार किए हैं।वहीं इस मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त प्रकाश मंडल पिता स्वर्ग रतन लाल मंडल साकिन दासपुर थाना सजोर जिला भागलपुर को 750ml की 3 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश मंडल ने अपने बयान में बताया कि उनके द्वारा उक्त बरामद शराब को बलराम मंडल पिता सीताराम मंडल साकिन तेतरिया थाना सजोर जिला भागलपुर के पास से विदेशी शराब लाकर बेचते हैं। अपराधी प्रकाश मंडल के बयान के आधार एवं निशानदेही पर बलराम मंडल के घर पर टीम गठित कर छापेमारी कर बलराम मंडल के घर से 375 एम एल का कुल 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया ।इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रम में बलराम मंडल पे. अशोक प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया। बलराम मंडल के बयान एवं निशानदेही पर तकनीकी अनुसंधान की सहायता से सघन छापेमारी करते हुए झारखंड स्थित गोड्डा जिला अंतर्गत पोरयाहाट के थानाध्यक्ष के सहयोग से नवीन मंडल बैजु मंडल साकिन.बरगच्छा हडिचारी थाना पोरयाहाट जिला गोड्डा के छतदार मकान के अन्दर से.भारी मात्रा मे विदेशी शराब एंव.नकली शराब बनाने का उपक्रण बरामद किया गया।गिरफ्तार अभीयुक्त पहला बलराम मंडल तैतरीय सजौर भागलपुर, दुसरा सन्नी.कुमार यादव पिता फुचो यादव,तिसरा सुजीत कुमार दास पिता अनिल दास दौनों साकिन अमरपुर बांका का रहनेवाला हैं।इसने पास से. बरामद सामाग्री पहला इंपिरियल ब्लू व्हीस्की 375एम एल का तीन बोतल, दूसरा विदेशी शराब बनाने वाला विदेशी शराब बनाने के उपयोग में लाए जाने वाला काला रंग का तरल पदार्थ 1 लीटर प्लास्टिक के बोतल में करीब 250ml तीसरा विदेशी शराब बनाने और रखने वाला रॉयल इनफील्ड लिखा हुआ शिशा का कुल 40 बोतल 1 बोतल 375ml का । चौथा विदेशी शराब बनाकर रखने वाला रॉयल स्टेज लिखा हुआ शीशा का कुल 5 बोतल 180ml का पांचवा विदेशी शराब बनाकर रखने वाला इंपीरियल लिखा हुआ शिशा का एक बोतल। छटा विदेशी शराब बनाकर रखने वाला संग्राम क्वालिटी लिखा हुआ शिशा का कुल चार बोतल 375ml का। सांतवा विदेशी शराब बनाकर रखने वाला संग्राम क्वालिटी लिखा हुआ शीशा कुल 110 बोतल 180ml का। आठवां इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब 180ml का 40 पीस संग्राम लिखा हुआ कत्थई रंग का 375 रॉयल स्टेज विदेशी शराब की बोतल में लगने वाला सीन सहित ढक्कन 70 पीस। दसवां संग्राम दिखा हुआ कत्थई रंग का 775 एमएम रॉयल स्टेज विदेशी शराब के बोतल में लगने वाला सील सहित ढक्कन 15 पीस। एगयारह., मेघ मेघ लिखा हुआ सिल्वर रंग का 375 मेक डबल शराब का विदेशी शराब के बोतल में लगने वाला सील से ढक्कन 140 पीस। बारहवां हरा रंग का प्लास्टिक का खाली बोतल जिस पर ले ला कंट्री लिकर करे फटा हुआ 300ml का 20 बोतल। तेरवा आरसी लिखा काला रंग का 375ml का रॉयल चैलेंज विदेशी शराब के बोतल में लगने वाला सील से ढक्कन 25 पीस। 24:00 बजे ब्लू विदेशी शराब के 375ml के बोतल पर आगे पीछे चिपकाने वाला ब्लू रंग का रे पर 15 जुड़ा विदेशी शराब 375 के बोतल पर आगे पीछे चिपकाने वाला ब्लू रंग का जोड़ा रॉयल चैलेंज विदेशी शराब के 375ml के बोतल पर आगे पीछे चिपकाने वाला 18 जोडा,.। 70 वा स्टेरिंग रीजन रीजन विदेशी शराब के 375ml के बोतल पर आगे पीछे चिपकाने वाला सिल्वर ब्लू रंग का रेप अच्छे 6 जोड़ा । 18वां रॉयल स्टेज विदेशी शराब के 375ml के बोतल पर आगे पीछे चिपकाने वाला पीला कत्थई रंग का रेपर 23 जोड़ा । 19 वा रॉयल स्टेज विदेशी शराब 350ml के बोतल पर आगे पीछे चिपकाने वाला पीला कठे रंग का हरिप्रसाद जोड़ा विश्वा मेक डॉल नंबर वन विदेशी शराब 375ml के बोतल पर आगे पीछे चिपकाने वाला लाल रंग का रे पर 15 जुड़ा 21वां विदेशी शराब के ढक्कन सहित बोतल पर चिपकाने वाला झारखंड सरकार का होलोग्राम गद्य निषेध लिखा अलग-अलग अंकित 70 पीस 22 वा विदेशी शराब का ढक्कन सहित बोतल पर चिपकाने वाला हरियाणा सरकार के एक्साइज कलेक्शन का होलोग्राम लगा प्रत्येक सीट अलग-अलग अंकित स्टीकर कुल 25 पीस।इस छापेमारी अभीयान मे पुलिस विभाग के सजौर थाना अध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा गोराडीह थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार करेली थाना अध्यक्ष रमेश कुमार जगदीशपुर थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान तकनीकी शाखा भागलपुर के बच्चन कुमार सजौर थाना दयानंद कुमार राजीव कुमार जयप्रकाश कुमार सहित इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद थे।