चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड बहुमत से बनी सरकार और 35 सालों के रिकॉर्ड के तोड़कर उत्तर प्रदेश में दूसरी बार आज योगी सरकार की भव्य ताजपोशी होने की खुशी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) बिहपुर मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में बिहपुर ब्लाक गेट से से स्टेशन चौक तक विजय जुलूस निकाला गया।
विजय जुलूस में भाजपा जिन्दाबाद, मोदी योगी जिन्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए गए इस शुभवसर पर सभी भाजपाइयों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया। मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि अब भारत की जनता होशियार हो गई हैं उन्हें पता है कि किसको वोट देना हैं लोग राष्ट्रवाद के नाम पर एक हो गए हैं अब भारत की जनता को बेतुकी बयानबाजियों से बर्गलाया नहीं जा सकता हैं ।।
जिसका प्रमाण चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को लोगों ने देख ही लिया हैं। वहीं भाजपा नेता अभय राय ने कहा कि 35 साल का रिकॉर्ड तोड़कर उत्तर प्रदेश में विरोधियों की छाती पर बाबा का बुलडोजर चढ़ गया और दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी।
जुलूस में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश रुप भी मौजूद थे। मौके पर अभिषेक कुमार सौरभ कुमार अंकित कुमार अरबिंद चौधरी, सत्यप्रकाश झा, गोपाल चौधरी, संजय राय, कल्याण झा, आकाश चक्रवर्ती, गोपाल जी, बिक्की चौधरी, राहुल कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार, ज्ञानदेव, शंकर कुमार, सत्यम कुमार, राजीव कुमार, प्रमोद सहित दर्जनों भाजपाई इस जुलूस में मौजूद थे।