बिहपुर मिल्की के माँगन शाह के मेला से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला,
मोटरसाइकिल सवार खगरिया के दो युवक की मौत ।। Inquilabindia

बिहपुर मिल्की के माँगन शाह के मेला से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला,
मोटरसाइकिल सवार खगरिया के दो युवक की मौत ।। Inquilabindia

Screenshot 20220322 132041

बिहपुर मिल्की के माँगन शाह के मेला से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला,
मोटरसाइकिल सवार खगरिया के दो युवक की मौत

नवगछिया। भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 बिरबन्ना चौक समीप सोमवार सुबह तीन बजे के करीब अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक खगरिया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के एलास गाँव निवासी विष्णुदेव पासवान के 17 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ मुरारी और दूसरा अलौली जोगिया गाँव निवासी मो मुनीस के 30 वर्षीय पुत्र मो मेराज बताया जाता है। दोनो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्तो के साथ बिहपुर मिल्की स्थित माँगन शाह का मेला देखकर घर लौट रहा था। लौटने के दौरान बांकी दोस्त पीछे रह गए मेराज तेज रफ्तार में आगे निकल गया। इसीबीच भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बिरबन्ना चौक पर किसी अज्ञात वाहन का शिकार हो गया। वही भवानीपुर ओपी के गश्तीदल में शामिल एएसआई संजय कुमार ने गस्ती करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। जबकि पीछे आ रहे बांकी दोस्तों ने दोनों मृतक के परिजन को फ़ोन कर घटना की सूचना दिया गया, जिसके बाद परिजन नवगछिया पीएचसी पहुंचे और शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस ने शाम तक शव का पोस्टमार्टम कराकर दोनो के परिजन को सौंप दिया गया। भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *