बिहपुर में मांगन शाह के मजार पर उमड़ी जायरीनों की भीड़
- मजार व उर्स क्षेत्र समेत पूरे इलाके की सड़के जायरीनों की भीड़ से पटी
ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बिहपुर थाना पुलिस मुस्तैदी से तैनात - रविवार रात 12 बजकर 05 मिनट पर हुई पहली चारपोशी
नवगछिया। बिहपुर के मिलकी गांव स्थित दाता मांगन शाह के मजार पर सात दिवसीय सलाना उर्स रविवार को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हो गया। रविवार रात 12 बजकर 5 मिनट पर बिहपुर के कायस्थ स्व. लालबिहारी मजूमदार के वंशज हीरा कुमारी, उज्जवल कुमार दास आदि ने मजार पर पहुंचकर चादरपोशी किया। इसके बाद दूसरी सरकारी चादरपोशी हुई।

इस मौके पर बिहपुर खानका के गद्दीनशीं कोनैन खां फरीदी समेत उर्स इंतेजामिया कमेटी के सभी पदाधिकारी व दोनों संप्रदाय के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की उपस्थित थे। दूसरी चादरपाेशी होते ही देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे जायरीनों के द्वारा दाता की चादरपोशी, नियाज फातिहा व पूजा अर्चणा करने का सिलसिला शुरू हो गया। जिप सदस्य मोईन राईन, बिहपुर मध्य के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल व मिलकी के मुखिया सलाहुद्दीन ने कहा कि उर्स में जायरीनों की भीड़ दाता के प्रति जायरीनों के श्रद्धा व आस्था को बयां कर रही है। यह सिलसिला अगले छह दिनों तक अनवरत जारी रहेगा। कमेटी के सदर मो. अजमत अली व नायब सदर मो. ईरफान आलम, सचिव मो. अबुल हसन, संयुक्त सचिव अशद राही, कोषाध्यक्ष शहाबुद्दीन, उप कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी व सोहराब आदि ने बताया कि उर्स का समापन 27 मार्च को होगा।
पहली चादरपोशी के समय उर्स क्षेत्र में लगभग एक लाख से अधिक जायरीनों की भीड़ थी। भीड़ से न सिर्फ दाता की मजार व उर्स क्षेत्र बल्कि पूरे इलाके की सड़के भी जायरीनों की भीड़ से पट गई थी। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बिहपुर थाना पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों रोका जा रहा है। नवगछिया एसपी एसके सरोज, एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल व एसडीपीओ दिलीप कुमार खुद भी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। इधर बिहपुर इंसपेक्टर विनय कुमार व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मेला व मेला मार्गों में जायरीनों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुरूष के साथ साथ महिला पुलिस बलों की जगह जगह तैनाती की गई हैं। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने मेले में पहुंचने वाले से शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मेला घूमने साथ ही चोर पॉकेटमार से सावधान रहने की अपील की है।