होली के दिन शराब अड्डे पर मारी छापामारी में धंधेबाज फरार और शराब बरामद

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने होली को लेकर विभिन्न जगहों पर मुस्तैदी दिखा शराब बंदी पर नकेल कसने में भी कामयाब रहा। जहां होली के दिन परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत हीं नया गाँव गोढ़ियासी गंगा घाट के आसपास बूढ़ा बाबा स्थान के पास हो रही बड़ी मात्रा में शराब कारोबार को लेकर…

IMG 20220319 WA0019

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने होली को लेकर विभिन्न जगहों पर मुस्तैदी दिखा शराब बंदी पर नकेल कसने में भी कामयाब रहा। जहां होली के दिन परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत हीं नया गाँव गोढ़ियासी गंगा घाट के आसपास बूढ़ा बाबा स्थान के पास हो रही बड़ी मात्रा में शराब कारोबार को लेकर सुत्रों द्वारा मिली जानकारी पर परबत्ता थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार की संध्या 20 लीटर देसी शराब बरामद कर अपनी मुस्तैदी व शांतिपूर्ण होली बनाने को लेकर सख्ती का परिचय दिया। हालांकि वहीं पुलिस प्रशासन की भनक लगने पर शराब तस्कर नदी में छलांग लगा कर भागने में सफल रहा है। जिसके कारण एक भी शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। लेकिन शराब जरूर बरामद हो गई।

IMG 20220318 WA0003 3
IMG 20220319 WA0018

बताते चलें कि उक्त जगहों की छापामारी परबत्ता पुलिस और ए.एल.टी.एफ प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में की गई थी। जिसको लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि 20 लीटर देशी शराब के साथ नयागाँव गोढ़ियासी निवासी आयरन कुमार गंगा नदी पार से ढेरों की मात्रा में शराब लेकर आ रहा था। जिसको लेकर मुझे सुत्रों द्वारा गुप्त सूचना मिली कि होली के मद्देनजर आयरन कुमार नामक व्यक्ति 20 लीटर देसी शराब लेकर जा रही है। जो शराब दियारा क्षेत्र में हीं निर्मित की जाती है। जिसे प्लास्टिक के डिब्बा में लेकर आ रहा हैं। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसिया जाल बिछाते हुए उसकी गिरफ्तारी और शराब बरामदगी का पुरी प्रयास किया गया था, तो शराब छोड़ कर आयरन कुमार शराब छोड़ गंगा नदी में छलांग लगा भागने में सफल रहा।

IMG 20220319 WA0003 1
IMG 20220309 WA0010 15

अंततः परबत्ता थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि नयागांव गोढ़ियासी निवासी आयरन कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर छापेमारी जारी कर दी गई है। इस शराब में किन-किन लोगो की संलिप्तता है, इसका भी पता लगाया जा रहा है दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *