लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन की पुष्प गोष्टी द्वारा आयोजित तृतीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगीता बाल भारती का आयोजन ।। Inquilabindia

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन की पुष्प गोष्टी द्वारा आयोजित तृतीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगीता बाल भारती का आयोजन ।। Inquilabindia

IMG 20220315 WA0004

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन की पुष्प गोष्टी द्वारा आयोजित तृतीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगीता बाल भारती का आयोजन ।।

नवगछिया। लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन की पुष्प गोष्टी द्वारा आयोजित तृतीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगीता बाल भारती, गौशाला रोड में आयोजित की गई। अध्यक्षता लायन कमलेश अग्रवाल तथा मंच संचालन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। सर्वप्रथम लायन प्रोटोकॉल के तहत लायन विश्व प्रार्थना तथा शहीदों के सम्मान व दिवंगत क्लब सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। विधिवत उद्घाटन नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक लायन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। संबोधित करते हुए एसपी ने लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजकों से राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी नवगछिया में आयोजित हो, इसके लिए भी आयोजक को प्रेरित किया। बताते चले कि इस पुष्प गोष्टी की शुरुआत लायन पवन कुमार सर्राफ के नेतृत्व में दिवंगत लायन शिव कुमार पंसारी के अध्यक्षीय कार्यकाल से शुरू हुई। यह तृतीय प्रस्तुति थी। इस प्रदर्शनी में प्रतियोगिता भी आयोजित थी। आयोजन में नवगछिया समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कई व्यक्ति प्रदर्शनी को देख हतप्रभ थे, कई प्रतिभागी नही होने पर मायूस भी हो रहे थे। करीबन 300 पुष्प पौधे से सजी यह प्रदर्शनी सबों के चेहरे पर एक मुस्कान व अपनी खूबसूरती ब्यान कर रही थी। प्रतियोगिता में फल और फूल की करीबन 30 तीस कैटेगरी रखी गई थी। जिसमें सभी श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार रखे गए थे। पुरष्कार श्रेणी में डॉ. बीएल चौधरी, डॉ अरुण रॉय, एके केजरीवाल, अजय रूंगटा, मोहन लाल चिरानियाँ, सन्तोष कानोडिया, भगवती पंसारी, प्रो.बिनोद भगत, मुरारी पंसारी, दीपक चिरानियाँ, सुनील वर्मा, सचिव सुभाषचन्द्र वर्मा भी चयनित हुए। इस आयोजन में एक सरप्राइज पुरष्कार सर्वश्रेष्ठ बागवानी के तहत डॉ. बीएल चौधरी जी को दिया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो.बिजय कुमार द्वारा दिया गया एवं राष्टगान के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *