जीबी कॉलेज नवगछिया में सांस्कृतिक परिषद द्वारा वसंतोत्सव 2022 का आयोजन ।।
बसंत कुमार, नवगछिया। जीबी कॉलेज नवगछिया में सोमवार को सांस्कृतिक परिषद के द्वारा वसंतोत्सव 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो शिवशंकर मंडल ने की। मुख्य अतिथि जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव एवं मदन अहल्या महिला कॉलेज के प्राचार्या डॉ सुदामा यादव थे।
स्वागत भाषण सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिन्हा के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में लोक गायक ललित कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा झूमर, फगवा एवं चैता की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। जिससे छात्रों के बीच उमंग का माहौल बना। इस अवसर पर नीलू कुमारी एवं शिवानी कुमारी ने नृत्य, डोली और निशा ने चुटकुला, नीतीश, भारती और नीतू ने कविता पाठ, स्वर्णा स्वराज ने झूमर, दिलखुश ने मिमिक्री तथा मंदोदरी ने होली के महत्व पर अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो अमित कुमार आलोक, डॉ अर्शदुज़्ज़मा, डॉ अभयकांत सिंह, डॉ रतिकांत ठाकुर, डॉ अज़हर अली, मयंक मधुर, प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, मनोज सिंह, प्रिंस राज एवं सैंकड़ों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे। मंच संचालन डॉ मोहिनी कुमारी और प्रो ममता कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मो मोसर्र्त हुसैन, कार्यक्रम पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया।