
गौतम कुमार, परबत्ता, खगड़िया
बेगूसराय खगरिया निकाय जिला खगड़िया अंतर्गत परबत्ता विधानसभा के चर्चित पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ आर.एन. सिंह के जेष्ठ पुत्र राजीव कुमार सिंह का बड़ी धूमधाम के साथ और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ निकाय चुनाव प्राधिकार क्षेत्र बेगूसराय खगरिया निकाय के लिए शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन कराया गया। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजीव कुमार ने वहां पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, वार्डों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों को सर्व सम्मानित भी किया और उनके हित के लिए मानसिक भत्ता एवं सुरक्षा को लेकर कई आश्वासन भी दिया।

वहीं खगड़िया बेगूसराय निकाय के कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य के सूरज रामधारी सिंह दिनकर, हिन्दी उर्दू साहित्य शब्दाकाश के देदीप्यमान नक्षत्र सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय मंत्र के मसीहा श्रद्धेय भोला बाबू की क्रांतिकारी धरती को प्रणाम करता हूं। जिस मिट्टी ने कई संस्कृति को अपने में समाहित कर लिया है, एक छोड़ में जहां फरकिया करीब होने के कारण फरकिया की संस्कृति रचती बसती हैं। वहीं दूसरे तरफ मिथिला की संस्कृति का ज़ोरदार सानिध्य,तीसरा विंदू यह कि खगड़िया के एक एक गांव का बेगूसराय के एक एक गांव में रिस्तों का सामिप्य , इन तीनों विंदू के मिलन इस धरती को संगम बना दिया है इस पावन भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने अपने क्षेत्रों की विकास को लेकर विभिन्न प्रकार का आश्वासन भी दिया।

वहीं मौके पर उपस्थित पुर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ आर. एन. सिंह, मिथिलेश कुमार, मनमन बाबा, साकेत कुमार, सोनू कुमार एवं बेगूसराय कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगर विधायिका अमिता भूषण आदि कार्यकर्ता मौजूद सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों व देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों का नतमस्तक होकर आभार व्यक्त करता किया।

जहां मौके पर उपास्थित तेमथा करारी पंचायत के मुखिया राजीव कुमार चौधरी, दरियापुर भेलवा के मुखिया रामबिनय कुमार,कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा,सौढ़ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, सियादतपुर अगुआनी पंचायत के समिति मिथलेश कुमार, सरपंच उमेश शर्मा, कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल कुमार,जोरावरपुर पंचायत के वार्ड सदस्य श्री राम कुमार,अंतरयामी सिंह, गौतम कुमार,ममता देवी, कमलाक्षी कुमारी, इत्यादि सभी मिलकर एक साथ समर्थन करते हुए बड़े ही भावुकता पूर्वक विचार को प्रकट किया।
