होली एवं शब-ए-बरात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

होली एवं शब-ए-बरात के शुभ अवसर पर शांति समिति का बैठक अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। साथ ही साथ दो अन्य थाने जैसे मड़ैया और पसराहा थाना क्षेत्र में भी शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। वहीं इस बैठक में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल…

IMG 20220313 WA0006
IMG 20220309 WA0010 8

होली एवं शब-ए-बरात के शुभ अवसर पर शांति समिति का बैठक अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। साथ ही साथ दो अन्य थाने जैसे मड़ैया और पसराहा थाना क्षेत्र में भी शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। वहीं इस बैठक में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल और कई पंचायतों के प्रतिनिधियों सह सामाजिक कार्यकर्ताओं का आगमन हुआ था। जिसमें शब- ए- बारात और होली के दिन विभिन्न क्षेत्रों में शांति कैसे स्थापित होने को लेकर लोगों ने अलग-अलग अपनी राय मशविरा को लेकर घंटों आपसी विचार-विमर्श पर बहस हुई। जहां पुलिस – पदाधिकारी से होली के मद्देनजर शराब तस्करी और शराब सेवन करने वाले पर विशेष शिकंजा कसने को लेकर अभियान चलाने की बातें कहीं। इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि वे लोग शराब तस्कर और शराबियों पर नकेल कसने को लेकर पूर्व से ही चौकस हैं। सूबे में पुर्ण शराबबंदी होने को लेकर व बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए कानून का पालन कराने में पुलिस प्रशासन हर समय अपनी तत्परता दिखाई आई है और दिखाती रहेंगी। साथ ही साथ होली में आपसी सौहार्द रहे इसकी पुर्ण गारंटी की जाय, किसी लोगों पर बेवजह रंग या गुलाल तथा कीचड़ देना गैरकानूनी होगा। यहां से सौहाद्र की गूंज जिला में हीं नहीं बल्कि अन्य जिलों में जा सके, इसकी गारंटी तब संभव हो सकती है जब पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी ओर से जबावदेही समझकर प्रशासन का सहयोग करेंगे। अंततः शांतिपूर्ण तरीक़े से होली एवं शब-ए-बरात मनाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिये।

IMG 20220313 WA0010

वहीं परबत्ता अंचलाधिकारी अंशु प्रसून ने कहा कि होली एवं शब-ए-बरात त्यौहार शांति भाइचारे का प्रतीक है। इसे शांतिपूर्वक मनाने की आवश्यकता है। वहीं होलिका दहन के जगह को चिन्हित कर उस पर कड़ी निगाह रखने पर बल दिया । साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों के चौक चौराहे व सार्वजनिक जगहों पर विशेष चौकसी बरतने की बात कहा। अंततः त्योहार में शांति व्यवस्था भंग करने वाले को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा।

IMG 20220313 WA0008

वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि होली एवं शब-ए-बरात में कोई हुरदंग मचाकर यदि दुसरो को तंग करें, तो तत्काल इसकी सूचना अविलंब पुलिस और संबंधित पदाधिकारी को दें। साथ ही साथ होलिका दहन वाले जगहों की सुची थाना में दें और जिम्मेदार पंचायत प्रतिनिधि भी पुलिस को छोड़ अपनी जिम्मेदारियां समझ सहयोग दें। ताकि शांतिपूर्ण ढंग से होली एवं शब-ए-बरात मनाने में हम सभी कामयाब हो सकें।

IMG 20220313 WA0009

मौके पर पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, सियादतपुर अगुआनी पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार, सरपंच उमेश शर्मा, किसान नेता मदन सिंह, लगार पंचायत समिति कुंदन कुमार, उपमुखिया कुंदन कुमार समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *