सब्जी मंडी के निर्धारित जगहों को छोड़ सड़कों पर दुकानदारों ने कर रखी अतिक्रमण // INQUILABINDIA

खगड़िया जिला के परबत्ता मुख्यालय स्थित परबत्ता बाजार में हीं अभी भी सड़कों पर दर्जनों की संख्याओं में सब्जी की दुकान सज रही है। एक तरफ जिला में प्रशासन सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का दावा कर ढिंढोरा पीट रही है, तो दूसरी तरफ अभी भी सब्जी की दुकान सड़कों पर सज रही है और…

IMG 20220312 WA0007
IMG 20220309 WA0010 6

खगड़िया जिला के परबत्ता मुख्यालय स्थित परबत्ता बाजार में हीं अभी भी सड़कों पर दर्जनों की संख्याओं में सब्जी की दुकान सज रही है। एक तरफ जिला में प्रशासन सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का दावा कर ढिंढोरा पीट रही है, तो दूसरी तरफ अभी भी सब्जी की दुकान सड़कों पर सज रही है और दशकों पूर्व बनाए गए सब्जी की दुकान सजाने के लिए चबूतरा परबत्ता तोरण द्वार के भीतर इमली गाछ के पास बने सब्जी सजाने का चबूतरा अभी भी उपेक्षित दिख रहा है। जो कि पदाधिकारियों पर एकदम सवाल खड़ी हो रही हैं। इतना हीं नहीं इस वीरान चबुतरा पर कभी कभी तो अतिक्रमण कारी भी नजर आते हैं । आखिर लाखों की लागत से बनी इस सब्जी चबूतरा पर बने सब्जी की दुकान कब सजेगा। यह सवाल उठने लगा है लाखों रुपए की लागत से बनाए गए सब्जी चबूतरा का अस्तित्व मिट रहा है और सड़क पर सब्जी की दुकान सज रही है।

IMG 20220312 WA0004

यह अंचल प्रशासन के सामने सवालिया निशान खड़ा कर रही है। चाहे सावन भादो की वर्षात हो अथवा जेष्ठ वैशाख की धूप हों, सड़क पर ही सब्जी की दर्जनों दुकानें आपको सजी दिखाई देगी और आम आदमी सड़कों पर खड़े खरीदारी करते नजर आएंगे । बताते चलें कि सड़कों पर खरीदारी करने को लेकर लगातार छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन बाधित होती हैं और आने वाले समय में आम आदमी के लिए खतरे को भी दावत देने की संकेत मिलती हैं। जब बरसात में सड़क पर कीचड़ हो जाती हैं। उस समय भी परबत्ता बाजार में सड़क के बगल में भी दर्जनों सब्जियों की दुकानें खरीद बिक्री करते रहते हैं। आखिर सब्जी व्यवसाई सब्जी मार्केट में क्यों नहीं दुकान लगाते हैं ? इसका असर अंचल प्रशासन को कब होगा ? ताकि सब्जी मार्केट में ही सब्जी की दुकान सजे। अब तो यह सवाल गूंजने लगा है काश सब्जी की दुकान चबूतरा पर तोरण द्वार के अंदर इस चबूतरे के बीच सजता तो अपनी पहचान होती। किंतु इसका तो पहचान भी मिट रहा है। आखिर यह क्यों बनाया गया था। दूसरी तरफ सड़क तो अभी तक अतिक्रमण है और प्रशासन इस पर अतिक्रमण हटाने का जिले में ढिंढोरे पीट रही है।

IMG 20220312 WA0006

वहीं इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन ने बताया कि मैं पुर्व भी एक दो बार सभी दुकानदारों से सड़कों की जगहों को छोड़ चबुतरे पर हीं अपनी खरीद बिक्री की दुकानें लगायें। तो दुकानदारों का कहना आया कि उधर बिक्री नहीं होगी ‌। इसलिए हम लोग वहां दुकान नहीं लगायेंगे। जिसके कारण मैं निवेदन कर सभी दुकानदारों से तत्काल कुछ दिनों का समय देकर वापिस आ गए थे। लेकिन अब जब मीडिया द्वारा सवाल जबाव होगी तो मैं पुनः बहुत जल्द परबत्ता बाजार में सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने को सख्ती से पेश आकर सभी दुकानदारों को निर्धारित स्थानों पर दुकानें लगवाने की प्रयास करूंगा। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक अन्य कार्यों को लेकर व्यस्तता बढ़ी हुई हैं।

IMG 20220312 WA0002

इस खबर को भी पढ़ें ……..

सब्जी मंडी के निर्धारित जगहों को छोड़ सड़कों पर दुकानदारों ने कर रखी अतिक्रमण // INQUILABINDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *