श्रवण आकाश, खगड़िया बिहार में विश्व महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में खगड़िया जिला की भी स्थिति भयावह रुप ले चुकी हैं, लेकिन कहीं भी या किसी भी पदाधिकारियों के दफ्तर जैसे ब्लॉक, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, बाजार आदि कहीं भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं आ रही है नजर। बताते चलें कि खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड में विश्व महामारी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। लगातार ग्रामीण क्षेत्र जैसे लगार, मड़ैया साथ ही साथ सियादतपुर अगुवानी पंचायत के बबराहा गाँव निवासी झलिया देवी भी आज जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव आई है। जिसे पदाधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमित महिला को होम कोरोंटाइन कर इनके घरों को सील कर दिया गया है। लेकिन दुःख की बात यह है कि संक्रमित महिला को खाने पीने आदि कोई भी सरकारी ब्यवस्था नहीं दी गई है। साथ ही साथ इनके दुकान में रखी हज्जारों रुपये की हरी सब्जियों नष्ट होती दिख रही है, वहीं रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पाजिटिव महिला झलिया देवी लगातार पदाधिकारियों से बता रहीं हैं कि महाशय मुझे कोई कोरोना लक्षण नहीं है और मैं बिल्कुल स्वस्थ हुं फिर मेरे साथ ऐसा डरावना हरकत क्यों किया जा रहा है ? साथ ही साथ यह भी बता रहीं हैं कि महाशय मैं गरीब हुं और सब्जी बेच दो वक्त की रोटी खाती हूँ, यदि मैं अपने घरों में बंद रहूंगी तो क्या और कहाँ से खाऊंगी। वहीं संक्रमित महिला के सुपुत्र कन्हैया ठाकुर ने बताया कि आज हीं प्रातः हज्जारों रुपये की खर्च कर हरी सब्जियां बाजार से लाई हुं और इस भयावह स्थिति के कारण हमारी सभी सब्जियां नष्ट हो जायेगी। महाशय कृपया नष्ट सब्जियां के क्षतिपूर्ति देने की अविलंब कृपा कीजिये, तत्पश्चात संक्रमित महिला के पतोहु भी पदाधिकारियों से रो रोकर क्षतिपूर्ति की मांग कर रहीं हैं। वहीं देखा जाए तो पुरे मुहल्ले में भयावह स्थिति खेलता खिलखिलाता मुहल्ले में सन्नाटा की दृश्य बनी हुई है। अंततः सीओ अंशु प्रशुन ने बताया कि संक्रमित महिला को होम कोरोंटाइन कर संक्रमित महिला सहित पुरे परिवार वाले को अपने घर में ही रहना होगा। साथ ही साथ आसपास के सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन जैसे सोशल डिस्टेंस, सैनेटाइजर और हमेशा फेस मास्क का उपयोग करने की अनुरोध किया ।