नवगछिया में NH31 पर ट्रक से बरामद हुआ 967.300 किलो गांजा ।। InquilabIndia

नवगछिया में NH31 पर  ट्रक से बरामद हुआ 967.300 किलो गांजा ।। InquilabIndia

Screenshot 20210805 092344

भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला पुलिस और उत्पाद विभाग भागलपुर की टीम पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में गांजा बरामदगी मामले में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के थाना लिलुवा चमरैल दक्षिण पाड़ा निवासी शांति कुमार पाल और समस्तीपुर जिला के थाना-विथान ग्राम तेलनी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।।

Screenshot 20210715 183835

गुप्त सूचना के आधार पर महदतपुर टोल प्लाजा के पास WB 89-3070 नंबर की ट्रक से 967.300 किलो गांजा बरामद किया गया है. जबकि गिरफ्तार आरोपी के पास से 3 मोबाईल, 11200 रूपया भी बरामद किया गया है. मामले की जानकारी नवगछिया एसपी के हवाले से दी गयी है।।

IMG 20210801 220538

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *