आज दिनांक 11 दिसंबर 2024, को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), खगड़िया की अध्यक्षता में 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
बैठक में जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर जैमर, बायोमेट्रिक व्यवस्था, जनरेटर, और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी।
सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और स्थल निरीक्षण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला और अनुमंडल स्तर के अधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, और सभी परीक्षा केंद्राधीक्षक उपस्थित रहे।