भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेंगी 5G सेवाएं, देख लो आपका शहर लिस्ट में हैं या नहीं ।।

भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेंगी 5G सेवाएं, देख लो आपका शहर लिस्ट में हैं या नहीं ।।

Screenshot 2022 0623 160609

भागलपुर ।। फास्ट इंटरनेट सर्विस को लेकर उत्सुक लोगों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि भारत में बहुत जल्द 5G सेवाएं शुरू होने जा रही है. सरकार ने भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी प्रदान कर दी है और यह नीलामी 26 जुलाई 2022 को आयोजित होगी. कहा जा रहा है इस साल के दिवाली तक हमें 5G सेवाओं का तोहफा मिल सकता है. यह नीलामी 72 GHz से ज्यादा स्पेक्ट्रम की 20 साल की वैधता अवधि के साथ होगी.

ALSO READ….. कौन आपके आईडी पर चला रहा है फर्जी सिम, ऐसे पता कर सकते हैं

screenshot 20220623 1607218396262537436006254
5G

ALSO READ……. 6G के क्षेत्र में Jio की जबरदस्त छलांग, Airtel और Vodafone रह गए बहुत पीछे । सरकारी कंपनी BSNL 4G भी नहीं पहुंचा पाया।।

नीलामी अलग-अलग लो (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मिड (3300 मेगाहर्ट्ज) और हाई (26 गीगाहर्ट्ज़) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित होने वाली है. सरकार का दावा कर रही है कि भारत में 5G 4G से करीब 10 गुना तेज होगा.

screenshot 20220623 1603491530596005241316609
5G

ALSO READ….. Reliance Jio यूजर्स के लिए आई सबसे बड़ी खबर, अब सिम अपने आप हो जाएगा रिचार्ज ।। Inquilabindia

अब ऐसे में कुछ ऐसे शहर होंगे जिन्हें पहले 5G सर्विस मुहैया कराई जाएंगी. हालांकि, भारत में अभी भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर 4G कनेक्टिविटी भी ठीक प्रकार से नहीं चलती है. खैर इस बात को छोड़िए और जानिए कि जहां पर सबसे पहले 5G कनेक्टिविटी दी जा रही है.

screenshot 2022 0623 1604531196505627501952993
5G

ALSO READ……. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज क्या था?

इन 13 शहरों को सबसे पहले मिल सकता है तोहफा
• दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, लखनऊ

अहमदाबाद, गांधीनगर, जामनगर, पुणे

बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता

हालांकि, यह चीज अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है कि भारत में सबसे पहले कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर कमर्शियल तौर पर 5G सर्विसेज को शुरू करेगा. ये Airtel, Jio और Vi में से कोई भी हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *