3 दिन में लगातार आज दूसरा दिन ब्लॉक कॉलोनी में चोरी की घटना
मुंगेर से पीयूष कुमार की रिपोर्ट
हवेली खड़गपुर ब्लॉक कॉलोनी मैं आज 8:00 से 9:00 के बीच दिन में घर घुसकर ताला तोड़कर 50 हजार की नगदी चोरी कर ली गई बता दें कि मूंगफली व्यवसाई गुड्डू कुमार सिद्धि जो कि लगातार कई वर्षों से हवेली खड़गपुर में ही मूंगफली का व्यवसाय कर रहे हैं वही आज उनके रूम में घुसकर चोरों के द्वारा 50000 की चोरी कर ली गई गुड्डू कुमार सिद्धि ने बताया कि मैंने पैसा अपने व्यवसाय के लिए रखा हुआ था जो कि कल सामान लाना था पर अचानक जब हम अपने रूम गया तो देखा कि ताला टूटा हुआ रूम में सामान बिखरा पड़ा हुआ था जांच किया गया तो पता लगा कि हमारे 50,000 रखा हुआ रकम भी गायब हो चुका है इस बात की सूचना आसपास के लोगों को मैंने दिया इस चोरी से व्यवसाय को भारी नुकसान पड़ा है इसके कारण व्यवसाय सदमे में देखी जा रही है वही 3 दिन पहले 14 तारीख को ब्लॉक कॉलोनी में ही एक साइकिल चोरी कर ली गई जो कि ताला लगी हुई घर के आगे खड़ी थी साइकिल मालिक जयकुमार प्रकाश ने बताया कि हाल में ही मैंने साइकिल खरीदी थी और घर के आगे रखी हुई थी जब सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो 1:09 पर सीसीटीवी में साफ साफ दिखाई पड़ रहा किशोरों के द्वारा साइकिल ले गई हालांकि चोरों की पहचान नहीं मालूम चल रहा है वही 2 दिन पूर्व पान दुकानदार सरवन यादव के पान दुकान में भी ताला तोड़कर 5 से 7000 की चोरी कर ली गई थी इससे सब मालूम चलता है कि चोरों के बीच पुलिस की थोड़ी सी भी भय नहीं है हालांकि जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं प्राप्त है।।