Site icon INQUILAB INDIA

50 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

104385221

शुक्रवार को खगड़िया जिले के चौथम थानाक्षेत्र अंतर्गत पीपरा बाजार मेंबिहपुर प्रखंड के अमरपुर गांव निवासी किसान छोटेलाल यादव की 50वर्षीय पत्नी नीलम देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने छोटे पुत्र पूरण यादव के साथ बाईक से मानसी के प्रसिद्ध मां कात्यायनी मंदिर में पूजन करने गई थी।पूजन करने के बाद दोनो बाईक से लौट रहे थे।जहां रास्ते में पीपरा बाजार में बाईक दुर्घटना का शिकार हो गई।

जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।आसपास लोगों के सहयोग से महिला को ईलाज के लिए अस्पताल ले गए।जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।लत्तीपुर उत्तर/अमरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने इस घटना को पूरे गांव के लिए काफी दुखदायी बताया।मृतका के बड़े पुत्र बमबम कुमार समेत सभी परिजनों के विलाप से पूरा माहौल मातमी बन गया है।

Exit mobile version