शराब के नशे में एक गिरफ्तार
नवगछिया। थाना पुलिस ने बुधवार की रात 9 बजे के करीब नवगछिया अनुमंडल अस्पताल समीप छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराबी खरीक के तुलसीपुर निवासी धीरज कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि युवक का मेडिकल जांच कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद नवगछिया थाने में मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
5 लीटर देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
नवगछिया। थाना पुलिस ने बुधवार की शाम 6 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया जिरोमाइल एनएच 31 समीप छापेमारी कर 5 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक खगरा निवासी सुनैना देवी है। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नवगछिया पीएचसी में मेडीकल जांच के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया।