28वां उर्स सरकार-ए-कलां धूमधाम से संपन्न

IMG 20250112 WA0034

बिहपुर प्रखंड के दातानगर मिलकी गांव स्थित खानका-ए-गौसूल आलम में 28वां उर्स सरकार-ए-कलां धूमधाम से संपन्न हो गया।उर्स के मौके पर शानदार जलसा भी आयोजित हुआ।जिसकी सदारत पीर-ए-तरीकत खानका के गद्दीनशीं हजरत इनामुल हक अशरफी व संचालन जुनैद रजा हबीबी आसनसोल व मधेपुरा के सद्दाम हुसैन अशरफी ने किया।जलसे के अपने तकरीर के दौरान गद्दीनशीं ने सरकार-ए-कलां के संपूर्ण जीवन को मानवता के समर्पित बताते हुए लोगों को उनके बताए सत्य व नेकी के मार्गों पर चलने को कहा।

img 20241220 wa00012026428408922315355

साथ कहा कि इंसान छह बातों को अगर अपने जीवन में उतार ले तो अल्लाह ताला जन्नत अता कर देते हैं।वह छह बाते हैं किसी के अमानत में खयानत न करना,झूठ न बोला आदि शामिल है।जलसे में आसनसोल के मौलाना हयातुर्रहमान अशरफी,मधेपुरा के मौलाना मुजफ्फर अंजुम अशरफी,भागलपुर के मौलाना कबीर उद्दीन कादरी व मिलकी के मौलाना सिराजुल हक अशरफी आदि ने तकरीर किया।वहीं शायर-ए-इस्लाम में भागलपुर के शाहजहां अशरफी व नेहाल अहमद अशरफी समेत के मिलकी के शायरों ने नातशरीफ से लोगों को झुमाया।इस दौरान कहा गया कि दुनिया की किताबों में कुरान चमकता है,कुरान के पारों में ईमान चमकता है।इस उर्स के सुचारू संचालन में मु.अब्बास अशरफी,अब्दुल रहमान अशरफी,रफीक आलम अशरफी,अजीजुल्लाह अशरफी,अहमद अशरफी व वैशाली के मंजर आदि की सक्रिय भागीदारी रही।वहीं देररात उर्स के दौरान मुखिया सलाहुद्दीन,पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन व सरपंच प्रतिनिधि रियाज अंसारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व इलाके से पहुंचे मुरीदीन व अकीदतमंदों की मौजूदगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *