26 जुलाई-राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस को प्रतिरोध का दिन बना देने का आह्वान.

IMG 20210726 WA0015

26 जुलाई-राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस को प्रतिरोध का दिन बना देने का आह्वान.

आरएसएस-भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार द्वारा ओबीसी की चौतरफा बेदखली के खिलाफ NEET के अॉल इंडिया कोटा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने,आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने,*ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने व
निजी क्षेत्र,न्यायपालिका,मीडिया सहित सभी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने और *2021 की जनगणना के साथ जातिवार जनगणना कराने की मांगों को लेकर 26जुलाई-राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस को प्रतिरोध के दिन में बदल देने का आह्वान सामाजिक न्याय के सवालों पर सक्रिय संगठनों और बुद्धिजीवियों की ओर से किया गया है.
यह जानकारी सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव ने दी है.

बहुजन बुद्धिजीवियों और संगठनों ने कहा है कि शाहू जी महाराज ने अपने राज में 26 जुलाई 1902 को पहली बार सामाजिक न्याय के लिए पहल करते हुए आरक्षण लागू किया था.26 जुलाई के ऐतिहासिक अवसर को इस बार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिरोध के दिन में बदल देने के लिए ओबीसी और संपूर्ण बहुजन समाज को सड़क पर उतरने की जरूरत है.जो सड़क पर नहीं आ सकते वे सोशल मीडिया के जरिए भी आवाज बुलंद करें.

खासतौर से बिहार-यूपी के संगठनों के इस आह्वान के पक्ष में बहुजन बुद्धिजीवी डॉ.विलक्षण रविदास, जेएनयू छात्र संघ के महासचिव सतीशचन्द्र यादव,लेखक-पत्रकार
डॉ.सिद्धार्थ,सामाजिक चिंतक-लेखक डॉ.अलख निरंजन,दिल्ली विश्वविद्यालय के एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.लक्ष्मण यादव,डीयू के राजधानी कॉलेज के एसिस्टेंट प्रोफेसर संतोष यादव,शोध छात्र अभिषेक अनंत,यूनाइटेड ओबीसी फोरम के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सहित कई एक ने भी अपील की है.

सामाजिक न्याय के सवालों पर सक्रिय संगठनों की ओर से जारी आह्वान……

ओबीसी की चौतरफा बेदखली बंद करो!
मोदी सरकार होश में आओ!

ओबीसी आरक्षण पर हमला बंद करो!
आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाओ!

27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लागू होने की गारंटी करो!
NEET के अॉल इंडिया कोटा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करो!

केवल 27 प्रतिशत नहीं,ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण दो!
निजी क्षेत्र,न्यायपालिका,मीडिया सहित सभी क्षेत्रों में आरक्षण दो!

2021 की जनगणना के साथ जातिवार जनगणना कराओ!

26 जुलाई 2021:राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस
को प्रतिरोध का दिवस बना दें!
26 जुलाई-सड़क पर होने का दिन हो,
सोशल मीडिया के जरिए भी आवाज बुलंद हो!

साथियो,
आरएसएस और भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार लगातार एससी-एसटी के साथ ही देश की 52 प्रतिशत से ज्यादा की आबादी के ओबीसी समाज को जीवन के हर क्षेत्र में हाशिए पर धकेल रही है.मोदी सरकार ने पिछले 4 साल में 11 हजार से अधिक ओबीसी को डॉक्टर बनने से वंचित कर दिया है और एक बार फिर नीट के अॉल इंडिया कोटा में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने से इंकार कर दिया है.सुप्रीम कोर्ट में सवर्ण आरक्षण के खिलाफ भी मुकदमा चल रहा है.सवर्ण आरक्षण लागू हो रहा है.लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे के बहाने नीट में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है.भाजपा के राज में लगातार ओबीसी के आरक्षण पर हमला जारी है.अभी यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में ओबीसी की हजारों सीट लूट ली गई है.केन्द्र सरकार नौकरशाही में लैटरल एंट्री से भर्ती करने लगी है.लैटरल एंट्री में आरक्षण लागू नहीं है.तेज रफ्तार से निजीकरण जारी है.लेकिन निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू नहीं है.निजी क्षेत्र के रोजगार सवर्णों के लिए आरक्षित हो जा रहे हैं.निजीकरण के कारण साल 2003 में केंद्र सरकार के SC कर्मचारी 5.40 लाख से 2012 तक 16% घटकर 4.55 लाख हो गए.

आज भी ओबीसी वर्ग की जीवन के हर क्षेत्र में बदतर स्थिति है.इस वर्ग के पास आज भी ग्रुप-ए के सिर्फ 13.1 प्रतिशत के आस-पास पद हैं यानी आबादी का सिर्फ एक तिहाई,जबकि सवर्णों के पास आबादी से ढाई गुना पद हैं.शिक्षा के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालयों के कुलपति से लेकर प्रोफेसर तक में ओबीसी की हिस्सेदारी न्यून है.न्यायपालिका (हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट) में 90 प्रतिशत से अधिक जज सवर्ण हैं,ओबीसी की हिस्सेदारी कितनी होगी,स्पष्ट हो जाता है.मीडिया पर सवर्णों के कब्जे के तथ्य से सभी परिचित हैं.इस परिदृश्य में सवर्णों को आरक्षण देने के साथ ही ओबीसी को देर से मिले केवल 27 प्रतिशत आरक्षण को भी लगातार लूटा जा रहा है.

कुल भूसंपदा का 41 प्रतिशत सवर्णों के पास है,ओबीसी का हिस्सा आज भी 35 प्रतिशत के लगभग है और एससी के पास 7 प्रतिशत है.तीनों कृषि कानूनों की मार भी देश के असली किसान आबादी ओबीसी पर ही होगी.जो कुछ भी जमीन इस समुदाय के पास है,वह अंबानी-अडानी के हवाले होगा.कृषि और जमीन पर सवर्ण कॉरपोरेटों का कब्जा होगा.ओबीसी के पैर के नीचे की जमीन छीनकर उसे भयानक गुलामी की तरफ धकेला जाएगा.श्रम कानूनों में कॉरपोरेट पक्षधर बदलाव की मार भी इस बड़ी आबादी पर होगी.

अभी-अभी केन्द्र सरकार के एक मंत्री ने लोकसभा में जाति जनगणना में ओबीसी की गिनती न कराने की घोषणा कर दी है.ओबीसी के लिए नीतियां-उत्थान के लिए कार्यक्रम बनेंगे,लेकिन 1931 के आंकड़े के आधार पर ही.
उसकी संख्या,सामाजिक-आर्थिक स्थिति से जुड़े अद्यतन आंकड़ों के लिए जाति जनगणना नहीं कराया जाएगा.ओबीसी की हकमारी और सवर्णों के वर्चस्व पर परदा डालने के लिए ही जाति जनगणना नहीं कराया जा रहा है.

कुछ ओबीसी को मंत्री बनाने वाली मोदी सरकार घोर ओबीसी विरोधी है.सामाजिक न्याय की हत्यारी है.मोदी सरकार ओबीसी की हकमारी कर किसको फायदा पहुंचा रही है,साफ है.यह सरकार घोर मनुवादी है और देश को संविधान के बजाय मनुविधान के आधार पर चला रही है.

शाहूजी महाराज ने अपने राज में 26 जुलाई 1902 को सामाजिक न्याय के लिए पहल करते हुए आरक्षण की शुरूआत की थी.अपने रियासत में पहली बार गैर ब्राह्मणों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था.
आइए,26 जुलाई के ऐतिहासिक अवसर को इस बार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिरोध के दिन में बदल देने के लिए सड़क पर आऐं,हर संभव लोकतांत्रिक तरीके से आवाज बुलंद करें.

विभिन्न संगठनों की ओर से रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव,सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम,रामानंद पासवान,अंजनी,बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के सार्थक भरत,अमन रंजन यादव,बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के अध्यक्ष सोनम राव,सचिव अनुपम आशीष,उपाध्यक्ष अभिषेक आनंद,पटना के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार चौधरी,सूरज यादव,अतिपिछड़ा अधिकार मंच(बिहार) के नवीन प्रजापति,इंकलाबी कारवां(अरवल,बिहार) के सुबोध यादव,सामाजिक न्याय आंदोलन(यूपी) के सुमित,छेदी लाल निराला,विवेक,भुवाल यादव ने आह्वान जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *