सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर 23 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नॉमिनेशन वापस लिए !!
भागलपुर सुल्तानगंज में प्रखंड मुख्यालय परिसर के शभागार के कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू एवं कृषि पदाधिकारी अजय मनी खाद आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से विभिन्न पदों पर 23 प्रत्याशियों का नॉमिनेशन वापस लिए हैं। वहीं निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए गनगनिया से इंदु देवी, तिलकपुर से कुमार बैकेटेशन, मोज्जामिल, अनिता देवी, विभीषण मंडल, निषाद आलम । खेरैया से राजेश कुमार, पूनम देवी, कटहरा से शीलम देवी, पूजा भारती, किशनपुर से गोदावरी देवी, मसदी से इंदु देवी, नवादा से खुशबू कुमारी, पंचायत समिति सदस्य के लिए खानपुर से कृष्ण कुमार, कटहरा से कविता देवी, वार्ड सदस्य के लिए तिलकपुर से बंदना देवी, इंग्लिश चिचरोन से सरवरी बेगम, खेरैया से मोनू देवी, असियाचक से राजकुमार यादव, तिलकपुर से बबीता देवी मिरहट्टी से उमेश मंडल पंच के लिए कटहरा पंचायत से रजनी देवी , वंदना देवी ने नॉमिनेशन वापस लिए हैं ।इस दौरान निर्वाचन कार्यालय में तमाम प्रखंड के कर्मी मौजूद थे। साथ ही आज प्रत्याशियों को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी होना था । कोई कारण बस प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के कारण प्रखंड मुख्यालय से वापस घर जाना पड़ा वही निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को सूचित किया कि दिनांक 30 तारीख को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह नोटिस बोर्ड में चिपका दिया जाएगा। और सभी पंचायत वाइज प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह अंकित रहेगा जो अपना नोटिस बोर्ड में आकर देख सकते है।