23 साल की उम्र में ही अमिताभ बच्चन की बेटी हो गयी थी प्रेग्नेंट, पता चली तो बिग बी ने उठाया था ये कदम

23 साल की उम्र में ही अमिताभ बच्चन की बेटी हो गयी थी प्रेग्नेंट, पता चली तो बिग बी ने उठाया था ये कदम

Screenshot 20210627 175618

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन , जिनकी उम्र 77 साल हो चली है वो आज भी लाखों-करोड़ों लोगों के फेवरेट हैं. एक बार भी अगर फैंस को उनकी बीमारी का पता चलता है लोग दुआएं मांगने लगते हैं. पूरा सोशल मीडिया अमिताभ बच्चन के फैंस से भरा रहता है. खुद बिग-बी कह चुके हैं कि, आज वो इतने बड़े स्टार अपने फैंस की वजह से बने हैं.

अमिताभ के साथ-साथ उनकी फैमिली भी चर्चा में रहती हैं और उनकी बहू ऐश्वर्या राय भी एक सुपरस्टार है. जिन पर लाखों दिल फिदा हैं. इतनी उम्र होने के बाद भी अमिताभ काम करना चाहते हैं और हमेशा काम को प्राथमिकता भी देते हैं. भले ही बिग-बी के बेटे अभिषेक इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पाए लेकिन उनकी बेटी जिसने फिल्मों में तो कदम नहीं रखा लेकिन फिर भी काफी फेमस हैं.

श्वेता नहीं बनना चाहती एक्ट्रेस

श्वेता नंदा बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद करती हैं और मीडिया में भी बहुत कम आती हैं. वैसे तो ऐसा बहुत कम ही होता है जब किसी बड़े सुपस्टार की बेटी फिल्मी दुनिया से अलग दुनिया बसाए. लेकिन श्वेता ने कभी इस दुनिया के बारे में नहीं सोचा.

23 की उम्र में श्वेता हुई थी प्रेगनेंट

श्वेता की शादी कम उम्र में इसलिए करनी पड़ी क्यों की वो प्रेग्नेंट हो गई थी और जब इस बारे में अमिताभ को पता चला तो वो शादी कराना उचित समझे। उनका अफेयर शादी से पहले ही एक बड़े बिजनेसमैन निखिल नंदा से चल रहा था। यही कारण है की श्वेता की शादी मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन से पहले करनी पड़ी। इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये कहना सही नहीं होगा।

जर्नलिस्ट के काम में है बिजी

श्वेता इन दिनों बतौर जर्नलिस्ट काम कर रही हैं और एक किताब भी लिखी है। फिल्मों से दूर श्वेता ने अपनी अलग दुनिया बसाई है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा हो सकता है कि आने वाले वक्त में एक्टिंग की दुनिया में रखे। नव्या और श्वेता को अक्सर अपने फैमिली के साथ देखा जाता है। वह फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *