गोराडीह के 15 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 217 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
अमरजीत सिंह संवादाता ,भागलपुर
भागलपुर , बिहार पंचायत चुनाव को लेकर भागलपुर जिला के सातवें चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव कार्य में नामांकन प्रक्रिया आज से गोराडीह प्रखंड में शुरू हुआ , बारिश के वजह दोपहर तक प्रखंड परिसर खाली दिखे दरअसल दोपहर के बाद अपने समर्थकों के साथ विभिन्न पदों के लिए पहुंचे प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल की , चुनाव आयोग के मुताबिक गोराडीह के 15 पंचायतों से मुखिया पद के लिए पहला दिन 22 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया , जबकि सरपंच पद के लिए 10 अभ्यार्थी एवं वार्ड सदस्य के लिए 120 अभ्यार्थी पंच पद के लिए 48 एवं पंचायत समिति के लिये 17 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया , प्रखंड परिसर में नामांकन प्रक्रिया शांति सद्भाव के साथ और इसको लेकर जिला प्रशासन ने विशेष पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी , जबकि दोपहर तक बारिश होने की वजह से सड़कों पर और रुक रुक कर जाम लगती रही , दोपहर के बाद बारिश थमी उसके बाद नामांकन कराने के लिए प्रत्याशी प्रखंड परिसर पहुंचे हालांकि उनके समर्थकों को प्रखंड परिसर तक जाने से रोक दी गई थी !
वाइट : सुश्री चंद्रमा अत्री , प्रखंड विकास पदाधिकारी गोराडीह