गोराडीह के 15 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 217 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल ।। Inquilabindia

गोराडीह के 15 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 217 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल ।। Inquilabindia

Screenshot 20211020 174803

गोराडीह के 15 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 217 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

अमरजीत सिंह संवादाता ,भागलपुर

भागलपुर , बिहार पंचायत चुनाव को लेकर भागलपुर जिला के सातवें चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव कार्य में नामांकन प्रक्रिया आज से गोराडीह प्रखंड में शुरू हुआ , बारिश के वजह दोपहर तक प्रखंड परिसर खाली दिखे दरअसल दोपहर के बाद अपने समर्थकों के साथ विभिन्न पदों के लिए पहुंचे प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल की , चुनाव आयोग के मुताबिक गोराडीह के 15 पंचायतों से मुखिया पद के लिए पहला दिन 22 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया , जबकि सरपंच पद के लिए 10 अभ्यार्थी एवं वार्ड सदस्य के लिए 120 अभ्यार्थी पंच पद के लिए 48 एवं पंचायत समिति के लिये 17 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया , प्रखंड परिसर में नामांकन प्रक्रिया शांति सद्भाव के साथ और इसको लेकर जिला प्रशासन ने विशेष पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी , जबकि दोपहर तक बारिश होने की वजह से सड़कों पर और रुक रुक कर जाम लगती रही , दोपहर के बाद बारिश थमी उसके बाद नामांकन कराने के लिए प्रत्याशी प्रखंड परिसर पहुंचे हालांकि उनके समर्थकों को प्रखंड परिसर तक जाने से रोक दी गई थी !

वाइट : सुश्री चंद्रमा अत्री , प्रखंड विकास पदाधिकारी गोराडीह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *