नवगछिया। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सप्ताहिक प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन कार्यालय में जिला अंतर्गत सभी अपराधिक घटनाएं एवं पुलिस के द्वारा किए गए कार्यों की उल्लेख प्रेस वार्ता के दौरान दिया जाता है। उसी के तहत पिछले 3 दिनों में 21 अपराधी की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां पर शराब पीकर के हंगामा करने वाला सहित गोपालपुर थाने में चार, खरीक थाना में चार व विभिन्न मामलों के वारंटी की गिरफ्तारी हुई है।परबत्ता थाना क्षेत्र में एक वारंटी की गिरफ्तारी हुई है। 7 वाहन चेकिंग के दौरान 6000 की वसूली किया गया है। झंडापुर सहायक थाना में एक अभियुक्त को पोस्को एक्ट के तहत पोस्ट को कोर्ट भागलपुर के द्वारा सजा भी गुरुवार को हुआ है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पिछले सप्ताह एक कुख्यात इनामी अपराधी मौसम यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके ऊपर अपराधिक गतिविधि को लेकर के पूरे मामले में उसे बेल कैंसिलेशन की भी तैयारी शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। पूर्व में तीन अपराधी के ऊपर सीसीए तीन की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को दिया गया है।