सुल्तानगंज प्रखंड के 18 पंचायतों में 2023 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शामिल है।
प्रत्याशियों को चुनाव चीन मिलते ही पंचायतों में चुनाव प्रचार अभियान तेज किए
भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड में 18 पंचायतो में होने वाले पंचायत चुनाव जिसका मतदान 12 दिसंबर को होना है ,औऱ काउंटिंग 14 दिसंबर को भागलपुर सबौर विश्वविद्यालय में होना है । इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं आज 18 पंचायतों के 1991 प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह प्रखंड मुख्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह दिए गए, इसको लेकर 18 पंचायतों के हजारों प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपना अपना चुनाव चिन्ह लेते हुए अपने-अपने पंचायतों में चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं । आपको बता दें कि इस पंचायत चुनाव में 2023 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है । जिसमें जिला परिषद उत्तरी से 15 जिला परिषद दक्षिणी से 17 और विभिन्न पदों पर जैसे मुखिया , पंचायत समिति, सरपंच, पंच, और वार्ड सहित 1991 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें टोटल जिला परिषद सहित 2023 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना अपना भाग्य अजमा रहे हैं। और पंचायतों में मतदाताओं को अपनी ओर मतदान देने के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं को रुझाने में लगे हुए हैं। पंचायत चुनाव का मतदान 12 दिसंबर को होना तय हुआ है 14 दिसंबर को मतगणना सबौर में होना है। इसकी तैयारी सारे प्रशासनिक तौर पर पूरी देखी जा रही है।