अठगामा गांव दियारा में 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या ।। Inquilabindia

अठगामा गांव दियारा में 17 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या ।। Inquilabindia

Screenshot 20211229 064956

नवगछिया। प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के खोदराभीत्ता अठगामा गांव दियारा में रात्री करीब नौ बजे 17 बर्षीय युवक की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तबतक युवक की मौत ही चुकी थी। मृतक अठगामा के घोलटी मंडल के 17 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार मंडल बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक खेत में पानी पटाकर घर लौट रहा था। गांव के ही अपराधी प्रवृत्ति के योगेन्द्र मंडल उर्फ कारे मंडल शराब के नशे में गोली मारकर भाग गया। गोली सीना में लगा और घटनास्थल पर ही मौत हो गया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को घटना की सूचना दूरभाष पर दिया गया, लेकिन बिहपुर थाना से घटनास्थल की दूरी 60 किलोमीटर है। घटना के कारण का सही पता नहीं चला है। घटनास्थल नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के समीप है। मृतक मैट्रिक का परीक्षा पास कर इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का छात्र था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *