अमरजीत सिंह संवाददाता ,भागलपुर
कहलगांव प्रखंड के संतनगर फुलकिया कदवा गांव में 15 वर्षीय मधु कुमारी को जहरीले सांप काटने से मौत हो गई आनन-फानन में परिजन को सूचना मिलने पर मौका ए वारदात पर पहुंचे , और घायल अवस्था में मधु कुमारी को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , मृतिका अपने ननिहाल घोघा स्थित फुलकिया रहती थी , मीडिया को जानकारी देते हुए मृतक के नाना केशी मंडल ने बताया कि वह दिरा पशु की चारा लाने के लिए गई थी चारा लाने के दौरान रास्ते में जहरीले सांप ने काट लिया हम लोगों को जानकारी दी और मौके पर पहुंचे लेकिन मधु कुमारी को नहीं बचा पाए घटना के बाद परिजन में रो रो कर बुरा हाल है